Kya Ghar Mein Hiran Ke Sing Rakh Sakte Hain: हर पशु-पक्षी को वास्तु शास्त्र में किसी न किसी प्रकार की ऊर्जा से जोड़ा गया है। ऐसे में उस पशु या पक्षी से जुड़ी कोई भी वस्तु या उसका प्रतीक जब हम घर लाते हैं तो उसका प्रभाव हम पर और हमारे घर पर भी पड़ता है।
ठीक ऐसे ही आज हम बात करेंगे हिरन के सींग की। हिरन को वास्तु शास्त्र में चंचलता और तीव्रता से जोड़ा गया है। ऐसे में जब हम हिरन के प्रतीक के रूप में उसके सींग घर लाते हैं या हिरन के सींग का प्रतीक चिन्ह घर लाते हैं तो उसका कई प्रकार से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या घर में रख सकते हैं हिरन के सींग और अगर घर में हिरन के सींग रखना शुभ होता है तो कौन-कौन से शुभ प्रभाव घर में नजर आने लगते हैं और जीवन क्या कुछ शुभ परिणाम व्यक्ति और उसके परिवार को प्राप्त होते हैं।
घर में हिरन का सींग रखने से क्या होता है?
घर में हिरन का सींग रखने से बाधित हुई सफलता पुनः प्राप्त हो जाती है। यानी कि अगर आपकी मेहनत का फल आपको नहीं मिल रहा है तो हिरन के सींग के शुभ प्रभाव से आपको सफलता मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें:घर में वास्तु दोष होने पर घटने लगती हैं ये घटनाएं
वहीं, अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता मौजूद है तो घर में हिरन के सींग रखने से वह नकारात्मकता (नकारात्मकता हटाने के उपाय) घर से बाहर चली जाती है और घर में सकारात्मकता का संचार होने लग जाता है।
साथ ही, हिरन के सींग घर में होने से सौभग्य, का आगमान होता है। चंचल स्वभाव अगर घर में किसी का है तो उस चंचलता के साथ उस व्यक्ति में समझदारी भी आती है क्योंकि हिरन बुद्धि में तेज होता है।
यह भी पढ़ें:घर की सीढ़ियों के नीचे मंदिर होना शुभ या अशुभ, जानें
हिरन का सींघ घर में लगाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और घर में शांति एवं प्रेम का वास होता है क्योंकि स्वभाव से हिरन हमेशा झुंड में रहते हैं और इनमें आपसी सौहार्द बहुत गहरा होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अकहिर घर में हिरन के सींग रखने चाहिए या नहीं और अगर रखते हैं तो कैसा पड़ता है उसका प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों