बालकनी हमारे घर का एक अहम् हिस्सा है। जब भी हम परेशान होते हैं या फिर कुछ वक्त सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो ऐसे में बालकनी में जाकर बैठते हैं। यहां तक कि बारिश के दिनों में बालकनी में बैठने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। शायद यही कारण है कि हम सिर्फ अपने घर के अंदरूनी हिस्सों को ही नहीं, बल्कि बालकनी को सजाना भी उतना ही पसंद करते हैं।
यूं तो बालकनी को सजाने के ढेरों आइडियाज आपके पास जरूर होंगे। लेकिन अगर आप अपनी बालकनी को खूबसूरत और उपयोगी दोनों बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ वास्तु टिप्स को फॉलो करना चाहिए। जी हां, बालकनी को अगर वास्तु के अनुसार सजाया जाता है तो इससे व्यक्ति के घर व जीवन दोनों में पॉजिटिविटी आती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तु शास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप बालकनी को सजा सकते हैं-
भारी पौधों से बचें
अगर आपके घर की बालकनी पूर्व दिशा में है तो इसे काफी अच्छा माना जाता है। इस दिशा की घर की बालकनीमें पॉजिटिविटी लाती है। लेकिन फिर भी इसे सजाते समय यह ध्यान रखें कि यहां पर कभी भी बड़े और भारी पौधों का इस्तेमाल ना करें। बेहतर होगा कि आप छोटे साइज के पौधों जैसे तुलसी का ही इस्तेमाल करें। इस तरह के पौधे बहुत अधिक पॉजिटिविटी क्रिएट करते हैं। आप अपनी उत्तर व पूर्व दिशा की बालकनी में खुशबू वाले पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें पुदीना, धनिया उत्तर व पूर्व दिशा से आने वाली पॉजिटिविटी को कई गुना बढ़ा देते हैं।
इसे भी पढ़ेंःघर की इस दिशा में रखें माइक्रोवेव ओवन, स्वास्थ्य में हो सकता है सुधार
ना लगाएं भारी परदे
अक्सर लोग बालकनी को सजाते समय परदों का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपकी बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में है तो आपको वहां पर बहुत भारी परदे लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आप उस दिशा की पॉजिटिविटी को कहीं ना कहीं अंदर आने से रोकते हैं। बेहतर होगा कि आप यहां पर बेहद हल्के या फिर ट्रांसपेरेंट परदों का इस्तेमाल करें।
दूब घास जरूर लगाएं
जब आप अपनी बालकनी में पौधे लगा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप पूर्व या उत्तर दिशा की बालकनी में हल्के व खुशबू वाले पौधों के साथ-साथ दूब घास या दूर्वा का पौधा भी अवश्य लगाएं। इस दिशा में दूर्वा या दूब घास कमाल का काम करती है। ऐसा माना जाता है कि यह आपके रूके हुए काम को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है।
लगाएं शमी का पौधा
अगर आपकी बालकनी पश्चिम दिशा में है तो आप वहां पर मध्यम आकार के पौधों को लगा सकते हैं। इस दिशा में शमी का पौधा लगाना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि आप यहां पर कैक्टस या दूध निकलने वाले पौधों को ना लगाएं। इसके अलावा, इस दिशा की बालकनी को डेकोरेट करते समय मेटल की चीजें या फिर मेटल के प्लांटर का इस्तेमाल करें। इसमें सिल्वर या गोल्डन कलर के प्लांटर लगाने से आपको फायदा हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति को शनि का पूरा लाभ मिलता है। खासतौर से, जिनका काम प्रॉपर्टी, ऑयल या वकालत से जुड़ा है, तो उन्हें विशिष्ट लाभ मिल सकता है।
इसे भी पढ़ेंःसुबह उठते समय जरूर करें वास्तु उपाय, घर में सुख-समृद्धि का होगा आगमन
तो अब आप भी एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन टिप्स को फॉलो करें और अपनी बालकनी को खूबसूरत ही नहीं, बल्कि पॉजिटिव भी बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों