वास्तु शास्त्र जिस तरह से घर में रखी चीजों के लिए बहुत जरूरी माना जाता है उसी तरह से आपके बिजनेस में भी आर्थिक संतुलन बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन जरूरी माना जाता है। चाहे आप घर पर आधारित कोई बिजनेस चला रही हों या किसी बड़ी कंपनी की मालकिन ही क्यों न हों आपको वास्तु से जुड़ी कई बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। यही नहीं आपको बिजनेस के स्थान पर भी सभी चीजों का निर्धारण वास्तु अनुसार ही करना चाहिए जिससे समृद्धि बनी रहे। अगर आपको बिना वजह व्यापार में बार-बार घाटा हो रहा है या फिर आपको होने वाले नुकसान के बारे में पता नहीं चल पा रहा है, तो आप कुछ आसान वास्तु टिप्स को आजमा सकती हैं। अगर आप भी बिजनेस में मुनाफा चाहती हैं तो ये टिप्स आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। आइए वास्तु एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया से जानें इनके बारे में विस्तार से।
बिजनेस ग्रोथ के लिए 21 वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र आपके व्यवसाय में सफलता और वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आइए यहां जानें कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जो आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं और आपको जल्द ही मुनाफा होने लगेगा-
- अगर आप बिजनेस में ग्रोथ के बारे में सोच रही हैं तो आपको बिजनेस की सही दिशा चुननी चाहिए। उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशाएं किसी भी व्यवसाय की वृद्धि के लिए शुभ मानी जाती हैं।
- अपने वर्कप्लेस को दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व में रखने से बचें, क्योंकि ये दिशाएं आर्थिक हानि का कारण बन सकती हैं।
- वास्तु के अनुसार वर्कप्लेस पर बैठने के लिए सबसे अच्छी दिशा चुननी जरूरी है। वर्कप्लेस में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए आपको और बिजनेस से जुड़े उच्च अधिकारियों को उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए। सभी एम्प्लोयी को ऐसे बैठना चाहिए कि उनकी पीठ मुख्य द्वार की ओर न हो।
- किसी भी ऑफिस या दुकान का मुख्य द्वार आदर्श रूप से उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
- किसी भी रूप में आप दक्षिण-मुखी प्रवेश द्वार से बचें, क्योंकि इससे व्यवसाय में संघर्ष और वित्तीय नुकसान हो सकता है।
- धन वृद्धि के लिए कैश काउंटर और लॉकर की स्थिति भी वास्तु अनुसार होनी चाहिए। धन को आकर्षित करने के लिए कैश काउंटर हमेशा उत्तर दिशा में होना चाहिए। ऑफिस के लॉकर या तिजोरी को उत्तर की ओर मुंह करके दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
- अगर वर्कप्लेस पर कोई बीम है तो आपको उसके ठीक नीचे बैठने से बचना चाहिए। बीम के ठीक नीचे बैठने से मानसिक तनाव बना रहता है। अपनी डेस्क ऐसी होनी चाहिए जिसके सामने खाली दीवार न हो।
- कैश लॉकर के सामने यदि आप दर्पण रखती हैं तो आपको बिजनेस में लाभ हो सकता है और आपकी समृद्धि बनी रह सकती है। ऑफिस में किसी भी तरह का टूटा शीशा नहीं होना चाहिए। अगर दरवाजे या खिड़की का शीशा टूट जाए तो उसे तुरंत ही बदल देना चाहिए।
- वर्कप्लेस में सफलता को आकर्षित करने के लिए दीवारों पर नीला, हरा या पीला रंग इस्तेमाल करें। उस जगह पर लाल और काले रंग के अत्यधिक इस्तेमाल से बचें क्योंकि ये जीवन में अस्थिरता ला सकते हैं।
- अपनी दुकान या ऑफिस का नाम चुनते समय ज्योतिष या अंक ज्योतिष की राय अवश्य लें। ऐसा नाम चुनें जो सकारात्मक अंक ज्योतिष और व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ प्रतिध्वनित हो। यही नहीं नाम का उच्चारण और वर्तनी आसान होनी चाहिए।
- व्यवसाय वृद्धि के लिए उत्तर-पूर्व में पानी का फव्वारा रखने से वित्तीय वृद्धि होती है। झरने से बहता पानी निरंतर आय प्रवाह का प्रतीक है।
- आपके बिजनेस वाले स्थान का प्रवेश द्वार चौड़ा और अव्यवस्था मुक्त होना चाहिए। कैश काउंटर दक्षिण-पूर्व में उत्तर की ओर मुख करके होना चाहिए।
- वर्कप्लेस पर रिसेप्शन एरिया उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए। यही नहीं आप बिजनेस में मुनाफे के लिए यदि रिसेप्शन एरिया में एक्वेरियम जैसा छोटा जल तत्व रखें तो बेहतर हो सकता है ।
- वर्कप्लेस पर आपको किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने की सलाह दी जाती है। इसके लिए कोशिश करें कि कोई भी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ न हो। यह अव्यवस्था मानसिक और वित्तीय रुकावट पैदा करती है। आप नियमित रूप से दस्तावेजों की सफाई करें।
- अपने वर्कप्लेस पर आप प्रकाश और ऊर्जा के प्रवाह हो सुचारू रूप से बनाए रखें। सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए सीधी रोशनी का इस्तेमाल करें।
- वर्कप्लेस पर मनी प्लांट, लकी बम्बू या जेड प्लांट रखने से वित्तीय विकास को बढ़ावा मिलता है। आप किसी भी तरह के कंटीले पौधे लगाने से बचें।
- कोशिश करें कि आपका वर्कप्लेस मंदिर या मस्जिद के एकदम पास न हो, इससे जीवन में वित्तीय अस्थिरता बनी रहती है।
- बेहतर चर्चा के लिए कॉन्फ्रेंस रूम उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में होना चाहिए। कॉन्फ्रेंस रूम को कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से बचें।
- आपको अपने वर्कप्लेस पर एक छोटा सा मंदिर जरूर रखना चाहिए और कोशिश करें कि जैसे ही आप सुबह वर्कप्लेस पर प्रवेश करें मंदिर की सफाई करने के साथ धूप या दीप प्रज्वलित करें।
- वर्कप्लेस को हमेशा साफ़-सुथरा रखें और यहां किसी भी तरह का कचरा इकठ्ठा न करें।
- यदि आप वर्कप्लेस पर कैश काउंटर रख रही हैं तो कोशिश करें कि इस पर किसी की नजर न पड़े। आपको हमेशा इसे सही दिशा में लेकिन बाहरी लोगों से छिपाकर रखना चाहिए।
यदि आप यहां बताए वास्तु टिप्स को आजमाकर बिजनेस करें तो आपको जल्द ही मुनाफा हो सकता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों