आपका भाग्यांक 3 है तो शादी के लिए कौन है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्वाणी

Marriage Compatibility: प्रेम और शादी के लिए सभी को अनुकूल पार्टनर की जरूरत होती है। अगर आप अंक ज्योतिष की मदद से अपने लिए सही जीवनसाथी का चुनाव करते हैं तो वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल बना रहता है। 

 

destiny number  compatibility with other numbers

भाग्यांक संख्या 3 पर बृहस्पति ग्रह का शासन होता है, जो विस्तार, आशावाद और रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है। भाग्यांक 3 वाले लोग स्वाभाविक रूप से मिलनसार होते हैं और उन्हें लोगों से घिरा रहना पसंद होता है।

वे बहुत रचनात्मक भी होते हैं और विभिन्न तरीकों से खुद को अभिव्यक्त करने में माहिर होते हैं। रिश्तों की बात करें तो भाग्यांक 3 वाले लोग ऐसे जीवनसाथी की तलाश में रहते हैं जो उनकी रचनात्मकता का समर्थन करते हों और जो जीवन के प्रति उनके प्यार को साझा करते हों।

ये ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो उनकी तेज़-तर्रार जीवनशैली के साथ तालमेल बैठा सकें और जो उन्हें खुश रखें। अंक ज्योतिष के अनुसार इन लोगों के अनुकूल कुछ हो लोग हो सकते हैं और उनके साथ शादी करके उनका जीवन सफल हो सकता है। आइए इसके बारे में अंक ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया से विस्तार से जानें।

भाग्यांक 3 के लिए किन गुणों वाले होते हैंशादी के लिए अनुकूल

who is compatible to number

  • भाग्यांक 3 (भाग्यांक 3 का स्वभाव) वाले लोगों को ऐसे साझेदारों की आवश्यकता होती है जो रचनात्मक भी हों और जो उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति की सराहना करते हों।
  • ये लोग ऐसे पार्टनर की ओर आकर्षित होते हैं जो बुद्धिमान हों और जो उन्हें बौद्धिक रूप से चुनौती दे सकें।
  • भाग्यांक 3 वाले लोगों को हमेशा ऐसे लोगों से शादी की सलाह दी जाती है जो जीवन के प्रति सकारात्मक और आशावादी हों।
  • चूंकि इस भाग्यांक के लोगों को रोमांच और सहजता पसंद होती है इसलिए उन्हें ऐसे साझेदारों की ज़रूरत होती है जो अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर नई चीज़ें आज़माने के इच्छुक हों।
  • इन लोगों में हास्य की बहुत अच्छी समझ होती है और उन्हें ऐसे साझेदारों की ज़रूरत होती है जो उन्हें हमेशा प्रसन्न कर सकें।

भाग्यांक 1 और भाग्यांक 3 का रिश्ता

ये दोनों एक बेहतरीन जोड़ी बना सकते हैं। वे दोनों ही महत्वाकांक्षी होते हैं और एक दूसरे से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं। ये लोग अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक साथ मिलकर काम करना पसंद करते हैं। लेकिन उन्हें कभी भी एक दूसरे से कम्पटीशन नहीं करना चाहिए अन्यथा उन्हें नुकसान हो सकता है और रिश्ता बिगड़ सकता है।

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 3 का रिश्ता

destiny number compatibility test

ये दोनों भी एक बेहतरीन जोड़ी बन सकते हैं। ये दोनों ही एक-दूसरे की बहुत देखभाल करने वाले और दयालु होते हैं और वे एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं। शादी के लिए ये दोनों एक अनुकूल जोड़े की तरह होते हैं और शादी करके इनका रिश्ता लंबे समय के लिए मजबूत होता है।

इसे जरूर पढ़ें: Numerology 3 : भाग्यांक 3 वाले लगाएं इस रंग के पर्दे, चमक सकता है आपका भाग्य

भाग्यांक 3 और भाग्यांक 4 का रिश्ता

ये दोनों आपस में मेल नहीं खाते हैं क्योंकि भाग्यांक 4 के लोग बहुत व्यावहारिक और जमीन से जुड़े हुए होते हैं, जबकि भाग्यांक 3 के लोग बहुत रचनात्मक और सहज होते हैं। इनके व्यक्तित्व में अंतर आगे चलकर इनके रिश्ते में संघर्ष और तनाव का कारण बन सकता है। शादी के लिए उन्हें एक-दूसरे से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

भाग्यांक 3 और भाग्यांक 5 का रिश्ता

जब शादी की बात आती है तब ये दोनों भाग्यांक एक बेहतरीन जोड़ी बना सकते हैं। वे दोनों रोमांच और सहजता पसंद करते हैं और वे एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं। अपने स्वभाव की वजह से ये दोनों आपस में अच्छे जीवनसाथी की तरह रहते हैं, इसलिए इन्हें शादी की सलाह दी जाती है।

भाग्यांक 3 और भाग्यांक 6 का रिश्ता

यदि हम इन दोनों भाग्यांकों के आपसी रिश्तों की बात करें तो ये दोनों एक-दूसरे की पूरी देखभाल करते हैं और दोनों ही बहुत पोषण करने वाले और सहायक होते हैं। ये एक-दूसरे को स्थिरता की भावना प्रदान करते हैं।

हालांकि, भाग्यांक 3 के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है कि वे भाग्यांक 6 (भाग्यांक 6 का स्वभाव ) के लोगों को कभी भी कम न समझें बल्कि उन्हें बराबरी का दर्जा दें जिससे उनके संबंध हमेशा अच्छे बने रहें।

भाग्यांक 3 का भाग्यांक 8 और 9 के साथ रिश्ता

number  compatibility

ये दोनों आपस में अच्छी जोड़ी बना सकते हैं। भाग्यांक 8 के लोग बहुत महत्वाकांक्षी और प्रेरित होते हैं और वे भाग्यांक 3 के लोगों को उनके लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकते हैं। वहीं भाग्यांक 9 और भाग्यांक 3 भी एक बेहतरीन जोड़ी बना सकते हैं। वे दोनों बहुत आदर्शवादी और दयालु हैं और उनमें मानवता के प्रति गहरा प्रेम होता है।

कुल मिलाकर, भाग्यांक 3 वाले लोग ऐसे पार्टनर के साथ सबसे अधिक अनुकूल होते हैं जो रचनात्मक, बुद्धिमान, आशावादी, सहज और हास्य की अच्छी समझ रखते हैं और उन्हें ऐसे पार्टनर से बचना चाहिए जो बहुत अधिक व्यावहारिक, ज़मीनी, या आत्मनिरीक्षणी हों। शादी के लिए भाग्यांक 4 और भाग्यांक 7 अनुकूल नहीं होते हैं वहीं भाग्यांक 3 को अपने ही भाग्यांक के दूसरे व्यक्ति से शादी न करने की सलाह भी दी जाती है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP