(Destiny number 7 health prediction 2024) ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन से संबंधित कई चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है। व्यक्ति को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर बात करें, अंक ज्योतिष की तो भाग्यांक के अनुसार व्यक्ति के आने वाले समय के बारे में विस्तार से पता लगाया जा सकता है। अब ऐसे में भाग्यांक 7 वालों का सेहत के लिहाज से यह साल कैसा रहेगा। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
भाग्यांक 7 वालों का कैसा रहने वाला है स्वास्थ्य? (How is the health going to be for people with destiny number 7)
भाग्यांक 7 वाले जातकों के लिए यह साल स्वास्थ्य के मामले में शुभ माना जा रहा है। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और आपकी वाणी में भी मधुरता आएगी। जिससे आपको सभी लोग पसंद करेंगे। इस भाग्यांक के लोगों को मौसम के बदलाव के कारण थोड़ा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। भाग्यांक 7 वाले जातक पान खाने से बचें। क्योंकि इस भाग्यांक के लोगों को पान खाने का बेहद शौक होता है। इसलिए कम मात्रा में खाएं। भाग्यांक 7 वाले जातक बाहर जाने के दौरान अपनी सभी दवाइयों को साथ लेकर चलें।
साल के मध्य माह में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती हैं, लेकिन आप स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। साल के अंतिम माह में आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना है। क्योंकि इस दौरान आप बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए बाहर की चीजें खाने से बचें। इससे आपकी सेहत में सुधार हो सकता है।
भाग्यांक 7 वाले रोजाना करें व्यायाम (lucky number 7 should exercise daily)
भाग्यांक 7 वाले रोजाना व्यायाम करें। इससे आपकी जीवनशैली में सुधार आ सकता है। इस भाग्यांक के लोगों को व्यायाम करने की जरूरत है। तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपकी मानसिक परेशानियां दूर हो सकती है। जिससे आप बहुत प्रसन्न रहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें - Destiny Number 7 Prediction 2024: भाग्यांक 7 वालों को नए साल में हो सकता है धन लाभ
भाग्यांक 7 वालों का स्वास्थ्य रहेगा ठीक (Be Careful About Health for people with destiny number 7)
भाग्यांक 7 वालों का स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं पड़ेगा। आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें - Destiny Number 7 Love Prediction 2024: नए साल में भाग्यांक 7 वालों की शादी में आ सकती है दरार
भाग्यांक 7 वाले इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं (Try these astrology remedies for lucky number 7)
- भाग्यांक 7 वाले जातक भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) की पूजा करनी चाहिए।
- भाग्यांक 7 वाले जातक राहु (राहु दोष उपाय) और केतु से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल की पूजा करें।
- भाग्यांक 7 वाले पीपल के पेड़ की परिक्रमा जरूर लगाएं।
अगर आपका भाग्यांक 7 है, तो आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है और यहां बताए गए ज्योतिष उपायों को जरूर अपनाएं और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों