Sanatan and Science: पहले के समय में घर को गाय के गोबर से क्यों लीपा जाता था?

पहले के समय में घर के फर्श और दीवारों को गाय के गोबर से लीपा जाता था। बता दें कि गाय के गोबर से घर को लीपने के पीछे कुछ विशेष कारण हुआ करते थे जिनकी तारें ज्योतिष शास्त्र और विज्ञान से जुड़ी हुई थीं।
why were houses plastered with cow dung in ancient times

ऐसी कई चीजें हैं जो पहले के समय में होती थी लेकिन आजकल ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है। उदाहरण के तौर पर, पहले के समय में घर के फर्श और दीवारों को गाय के गोबर से लीपा जाता था। मगर आजकल घरों के फर्श और दीवारें टाइल्स या अलग-अलग प्रकार के मैटीरियल्स से तैयार की जाती हैं। हालांकि, आज भी गांव के लोग अपने घरों को गाय के गोबर से लीपते हैं। बता दें कि गाय के गोबर से घर को लीपने के पीछे कुछ विशेष कारण हुआ करते थे जिनकी तारें ज्योतिष शास्त्र और विज्ञान से जुड़ी हुई थीं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि क्यों पहले के टाइम में घर के फर्श और दीवार पर गोबर लगाया जाता था।

घर के फर्श और दीवार पर क्यों लीपते थे गोबर?

एक सामान्य धारणा कहती है कि गाय के गोबर से घरों को इसलिए लीपा जाता था क्योंकि गोबर की तासीर ठंडी होती है और घर के फर्श या फिर घर की दीवार पर गोबर लगाने से घर में ठंडक बनी रहती है। इसलिए पुराने जमाने के लोग घर की दीवारों पर गोबर लगाते थे।

pehle ke samay mein ghar pr gobar lagane se kya hota tha

वहीं, इसके पीछे का ज्योतिष कारण यह था कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है। इसके अलावा, गया के गोबर में मां लक्ष्मी का निवास होता है। ऐसे में जहां एक ओर गाय के गोबर को घर की दीवारों या फर्श पर लीपने से देवी-देवताओं की कृपा होती है।

यह भी पढ़ें:Sanatan and Science: क्या भस्म को कोई आम व्यक्ति शरीर पर लगा सकता है?

वहीं, दूसरी ओर गाय के गोबर को घर के फर्श या दीवारों पर लीपने से मां लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है। मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। घर कि आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाये रखने के लिए या उपाय कारगर माना जाता है।

pehle ke samay mein ghar pr kyu lagate the gobar

ज्योतिष के अलावा, वैज्ञानिक तर्क भी मौजूद है जी कहता है कि गाय के गोबर में कई पोषक तत्व मौजूद हैं। इसके अलावा, गाय का गोबर प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में भी काम करता है। ऐसे में इसे घर पर लगाने से कीड़े-मक्खियां आदि दूर रहते हैं, घर में नहीं आते हैं।

यह भी पढ़ें:महाभारत के इस श्लोक में सालों पहले से ही वर्णित है दुनिया का नक्शा, आप भी देखें

घर का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है। गाय का गोबर घर पर लगाने से मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारियां जैसे कि डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव होता है। इसी वजह से पहले के समय में गाय के गोबर को घर पर लीपा जाता था। यह सनातन और साइंस का परफेक्ट एग्जाम्पल है।

pehle ke samay mein ghar pr kyu lgaya jata tha gobar

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP