तुलसी को घर के भीतर रखना क्यों माना जाता है अशुभ?

जहां एक ओर तुलसी का धार्मिक महत्व है तो वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को विशेष स्थान दिया गया है। इसी कारण से तुलसी के पौधे को घर में रखने की बात कही गई है।

Does Tulsi plant bring good luck

तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जहां एक ओर तुलसी का धार्मिक महत्व है तो वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को विशेष स्थान दिया गया है। इसी कारण से तुलसी के पौधे को घर में रखने की बात कही गई है। शास्त्र कहते हैं कि घर में अगर तुलसी का पौधा न हो तो उस घर को नकारात्मकता और बुरी शक्तियां भयंकर रूप से घेर लेती है। हालांकि शास्त्रों में ही यह भी लिखा है कि तुलसी के पौधे को घर के अंदर नहीं रखना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

क्या तुलसी के पौधे को घर के अंदर रखने से आती है अशुभता?

How long can we keep tulsi plant inside home

तुलसी मां लक्ष्मी का प्रतीकात्मक रूप है। शास्त्रों में कहा गया है कि किसी देवी या देवता की जब घर में अनुपस्थिति हो या फिर उस देवी या देवता कि घर में प्रतिमा न हो तो उनसे जुड़ी प्रतीकात्मक वस्तुओं को घर में रखा जा सकता है।

वहीं, अगर घर में किसी देवी या देवता की प्रतिमा मौजूद है तो उस समय उनसे जुड़े प्रतीकों को घर में रखना शुभ नहीं है क्योंकि जहां साक्षात देवी-देवता मौजूद होते हैं वहां उनके प्रतीकों को रखना उनके अपमान के समान माना गया है।

ठीक ऐसे ही पहले के समय में सभी घरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा अवश्य होती थी। इसी कारण से पहले के जमाने के लोग तुलसी के पौधे को आंगन में लगाया करते थे। ताकि मां लक्ष्मी की कृपा और उनकी प्रतीक तुलसी की शुभता बनी रहे।

यह भी पढ़ें:इस मंदिर में मिला था भगवान विष्णु को भयंकर श्राप से छुटकारा, जानें क्या है मान्यता

इसके अलावा, एक और कारण तुलसी को घर के आंगन या आज के समय में बालकॉनी में रखने के पीछे का यह है कि तुलसी भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप की पत्नी हैं तो वहीं, मां लक्ष्मी साक्षात स्वयं भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं।

Why is Tulsi kept outside the house

ऐसे में तुलसी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो एक साथ घर के अंदर रखने से घर में अशुभता का वास होता है और पारिवारिक क्लेश जन्म लेता है। इसलिए मां लक्ष्मी को घर के अंदर और तुलसी को आंगन में स्थान दिया गया है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तुलसी के पौधे को घर के अंदर क्यों नहीं रखना चाहिए और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP