why mother should not remove evil eye of her own child

बच्चे की नजर मां को क्यों नहीं उतारनी चाहिए? जानें इसके प्रभाव

नजर जिसे कई लोग सच मानते हैं यो कई लोग इसे मिथ भी कहते हैं, लेकिन नजर असल में होती है। कभी-कभी तो खुद को ही खुद नजर लग जाती है। अब ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि क्या मां को अपने बच्चे की नजर क्यों नहीं उतारनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-08-07, 19:54 IST

अक्सर भारतीय घरों में यह देखा जाता है कि जब बच्चा किसी वजह से रोता है या चिड़चिड़ाता है, तो परिवार के बड़े-बूढ़े कहते हैं, लगता है बच्चे को नजर लग गई है। और फिर मां या दादी-नानी, बच्चे की नजर उतारने के लिए कई तरह के टोटके करती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है कि बच्चे को मां की नजर नहीं उतारनी चाहिए? और अगर उतारी जाए तो इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं? आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मां अपने बच्चे की नजर क्यों नहीं उतार सकती है?

nazar-ke-upay

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र और अटूट रिश्तों में से एक है। एक मां अपने बच्चे से निःस्वार्थ प्रेम करती है। उसके मन में कभी भी अपने बच्चे के प्रति ईर्ष्या या कोई नकारात्मक भाव नहीं आ सकता। उसकी नजर में हमेशा ममता ही होता है। इसलिए यह माना जाता है कि मां की नजर में कोई ऐसी नकारात्मक शक्ति नहीं होती जो उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सके। इसी आधार पर यह भी कहा जाता है कि यदि माँ ही अपने बच्चे की नजर उतारती है, तो वह नजर प्रभावी रूप से नहीं उतरती है।

इसे जरूर पढ़ें -  Evil Eye Remedies: नजर उतारने के लिए सबसे अच्छा दिन और समय क्या है? ज्योतिष से जानें सही नियम

नजर उतारने वाले व्यक्ति को कठोर और धैर्यवान होना चाहिए

nazardosh

नजर उतारना एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा को हटाने जैसा है। माना जाता है कि जो व्यक्ति नज़र उतार रहा है, उसमें उस बुरी ऊर्जा को खुद से दूर करने या उसे सोखने की शक्ति होनी चाहिए। माँ के बहुत ज्यादा प्यार के कारण शायद वह ऐसा नहीं कर पाती। इसीलिए हमारे यहाँ बड़े-बुज़ुर्गों से बच्चों की नजर उतरवाई जाती है। बड़े-बुज़ुर्गों को जीवन का अनुभव होता है, वे धैर्यवान होते हैं और अक्सर आध्यात्मिक रूप से ज़्यादा मज़बूत माने जाते हैं। उनकी दुआओं और अनुभव में एक ख़ास ऊर्जा होती है जो नकारात्मक प्रभावों को दूर कर सकती है। जब कोई बड़ा-बुज़ुर्ग बच्चे की नजर उतारता है, तो माना जाता है कि वह अपनी अनुभवी शक्ति और अच्छी भावनाओं से उस नकारात्मक ऊर्जा को बच्चे से दूर कर रहा है। इसलिए कहते हैं कि मां इस काम को करने में सक्षम नहीं होती है।

इसे जरूर पढ़ें -  Evil Eye: किचन का 1 मसाला मिटाएगा बुरी नजर का असर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;