हिंदू धर्म में एकादशी का दिन का अलग महत्व होता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, चावल का सेवन नहीं करते हैं। इसके पीछे की मान्यता यह है कि जो भी व्यक्ति एकादशी के दिन चावल खाता है उसे रेंगने वाले कीड़े की योनी में अगला जन्म मिलता है। इस बात को हम अक्सर अपने घर में बड़े लोगों के मुंह से भी सुनते आए हैं। लेकिन बद्रीनाथ में ऐसा नहीं है। वहां पर एकादशी के दिन चावल खाना की मनाही नहीं है। इसलिए वहां पर प्रसाद में भी खिचड़ी मिलती है। आर्टिकल में बताते हैं इसके पीछे का कारण साथ ही, चावल का सेवन बद्रीनाथ में क्यों होता है।
बद्रीनाथ में एकादशी के दिन क्यों खाए जाते हैं चावल
बद्रीनाथ धाम में स्वयं भगवान विष्णु का वास है। इसलिए चार धाम की यात्रा में भी इस स्थान का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि बद्रीनाथ के निवासियों ने भी एकादशी के दिन चावल न खाने के नियम को अपनाया था। लेकिन बद्री विशाल ने एक पुजारी के स्वप्न में दर्शन देकर कहा कि मेरे धाम में चावल चढ़ाएं और भक्तों को भी खिलाओ। भगवान की आज्ञा मानकर तब से यह परंपरा बद्रीनाथ मंदिर में चली आ रही है। यहां पर एकादशी पर विशेष रुप से चावल से बनी खिचड़ी का प्रसाद भगवान को चढ़ाया जाता है और भक्तों का उनका प्रसाद बांटा जाता है। आपको बता दें कि इसकी जानकारी मंदिर में सेवा करने वाले राज किशोर जी ने दी।
इसे भी पढ़ें: बद्रीनाथ मंदिर को क्यों कहते हैं धरती का वैकुण्ठ धाम, जानें किस रूप में विराजमान हैं भगवान
बद्रीनाथ धाम में क्यों मिलता है चावल की खिचड़ी का प्रसाद
खिचड़ी को भगवान विष्णु को काफी पसंद है। इसलिए, बद्रीनाथ धाम में खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इसी का प्रसाद आपको मंदिर और उसके आसपास मौजूद दुकानों में भी खाने को मिल जाएगा। इस खिचड़ी को साधारण तरीके से तैयार किया है। लेकिन भगवान के प्रसाद में काफी अच्छा स्वाद आता है।
इसे भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के इस कुंड का हमेशा खौलता रहता है पानी, जानिए रहस्य
एकादशी के दिन आप इस नियम का पालन करते हैं। लेकिन अगर बद्रीनाथ धाम में आप एकादशी के दिन पहुंच रहे हैं, तो वहां पर आपको चावल का प्रसाद खाने को मिल सकता है। इस प्रसाद को आप चाहें तो बाद में सेवन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik/ Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों