भारतीय परंपराओं और मान्यताओं में कई ऐसी बातें कही गई हैं, जिनका वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दोनों आधार होते हैं। इन्हीं में से एक मान्यता यह भी है कि रात में बच्चों के कपड़े बाहर नहीं सुखाने चाहिए। यह बात सुनने में अजीब लग सकती है, लेकिन इसके पीछे धार्मिक, ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण बताए जाते हैं। आइए जानते हैं, आखिर क्यों यह परंपरा प्रचलित है और इसके पीछे की मान्यता क्या कहती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि काले रंग के सामान को रखने के दौरान किन नियमों का पालन करना जरूरी है।
धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यता
नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव
हिंदू धर्म में यह माना जाता है कि रात के समय नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं। ऐसे में अगर बच्चों के कपड़े बाहर सुखाए जाते हैं, तो उन पर बुरी शक्तियों या नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है, जो बच्चे के स्वास्थ्य और जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
भूत-प्रेत और नजर दोष
कुछ मान्यताओं के अनुसार, बच्चों को बुरी नज़र जल्दी लगती है। रात के समय खुले में रखी चीजों पर नकारात्मक शक्तियां हावी हो सकती हैं, जिससे बच्चे बीमार हो सकते हैं या उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है।
इसे भी पढ़ें-घर को नजर दोष से बचाती है कीर्तिमुख मूर्ति, जानें इसके फायदे
चंद्रमा और ग्रहों का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि चंद्रमा की ऊर्जा रात के समय अधिक प्रभावी होती है। अगर बच्चों के कपड़े खुले में पड़े रहते हैं, तो उन पर ऐसी ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है, जो उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-किस धातु के लोटे से चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए?
वैज्ञानिक कारण
ओस और नमी से संक्रमण का खतरा- रात में ओस गिरने की संभावना रहती है, जिससे कपड़े गीले हो सकते हैं और उनमें बैक्टीरिया या फंगस पनप सकता है। जब बच्चे ऐसे कपड़े पहनते हैं, तो उन्हें त्वचा संबंधी संक्रमण या एलर्जी हो सकती है।
मच्छर और कीड़ों का खतरा- रात में मच्छर, कीट और अन्य जीव कपड़ों पर बैठ सकते हैं, जिससे कपड़े दूषित हो सकते हैं। खासतौर पर छोटे बच्चे, जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है, उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।
धूल और प्रदूषण का असर- रात के समय हवा में नमी के कारण धूल और गंदगी कपड़ों पर चिपक सकती है, जिससे बच्चे को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-क्या दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना ठीक है, जानें क्या कहता है वास्तु
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों