What is the Manikarnika Ghat funeral

मणिकर्णिका घाट पर सबसे पहले किसका हुआ था अंतिम संस्कार?

मणिकर्णिका घाट को लेकर एक पौराणिक कथा भी है जिसके अनुसार आज जहां यह घाट स्थापित हैं वहां माता पार्वती के कान का फूल घिरा था जिसे भगवान शिव ने ढूंढा था और तभी से इसका नाम मणिकर्णिका घट पड़ गया।
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 16:18 IST

भगवान शिव की नगरी काशी में कई घाट मौजूद हैं जिनका अपना एक महत्व और रहस्य है। इन्हीं में से एक है मणिकर्णिका घाट। मणिकर्णिका घाट को लेकर ऐसा माना जाता है कि यहां हर समय चिताएं जलती रहती हैं। यहां कभी भी अंतिम संस्कार रुकता नहीं है। मणिकर्णिका घाट को लेकर एक पौराणिक कथा भी है जिसके अनुसार आज जहां यह घाट स्थापित हैं वहां माता पार्वती के कान का फूल घिरा था जिसे भगवान शिव ने ढूंढा था और तभी से इसका नाम मणिकर्णिका घट पड़ गया। इस घाट से जुड़े कई रोचक तथ्य है और ऐसा ही तथ्य यह भी है कि आखिर सबसे पहले किसकी चिता इस घट पत जलाई गई थी। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

मणिकर्णिका घाट पर सबसे पहले किसका शव जलाया गया था?

पौराणिक कथा के अनुसार, रिपुञ्जय नामक एक दिव्य पुरुष थे जिन्होंने ब्रह्मा जी की घोर तपस्या की थी। ब्रह्मा जी ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें काशी का राजा बनाया था। रिपुञ्जय काशी के प्रथम राजा बने और ब्रह्मा जी ने उन्हें दिवोदास नाम भी प्रदान किया।

manikarnika ghat pr sabse pehle kiska antim sanskar hua tha

दिवोदास का अर्थ होता है देवों का दास, जब इस नाम के अर्थ के बारे में रिपुञ्जय राजा को पता चला तो उन्होंने क्रोध में आकर देवताओं का काशी में प्रवेश वर्जित कर दिया था, लेकिन इसके बाद देवी-देवता पंचगंगा घाट पर महात्म्य की प्राप्ति के लिए छुपकर आया करते थे।

यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

हालांकि बाद में देवी-देवताओं ने राजा रिपुञ्जय को मनाया और पुनः काशी में प्रवेश की अनुमति प्राप्त कर ली थी। ऐसा कहा जाता है कि राजा रिपुञ्जय ने देवताओं को इस शर्त पर प्रवेश दिया था कि उनकी मृत्यु के समय भी सभी देवी-देवता काशी में उपस्थित होंगे।

manikarnika ghat pr sabse pehle kiska shav jalaya gya tha

कथा के अनुसार, देवताओं ने अपना वचन निभाया और जब राजा रिपुञ्जय की मृत्यु का समय नजदीक आया तो सभी काशी में पहुंच गए। तब देवराज इंद्र ने ही खुद अपने हाथों से राजा रिपुञ्जय का मणिकर्णिका घाट पर प्रथम बार अंतिम संस्कार किया था।

यह भी पढ़ें: क्यों असुर करते थे सिर्फ भगवान शिव की ही पूजा? जानें क्या था कारण

ऐसे में राजा रिपुञ्जय मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति थे। हालांकि कई ग्रंथों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जो सबसे पहली संतों की टोली काशी के स्थापित होने के बाद यहां गई थी, उन्हीं संतन का अंतिम संस्कार सबसे पहले हुआ था।

manikarnika ghat pr sabse pehle kise jalaya gya tha

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मणिकर्णिका घाट पर कितनी चिताएं जलती हैं?
मणिकर्णिका घाट पर रोजाना एक दिन में 108 चिताएं जलती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;