पश्चिम दिशा में कौन सा दीया जलाना चाहिए? जानें लाभ

हिन्दू धर्म में दीया जालाने का बहुत महत्व माना गया है। पूजा-पाठ के दौरान और संध्याकाल के समय दीया जलाने से कई लाभ मिलते हैं। 

why we should lit diya in west direction

Pashchim Disha Mein Diya Jalane Se Kya Hota Hai: हिन्दू धर्म में दीया जालाने का बहुत महत्व माना गया है। पूजा-पाठ के दौरान और संध्याकाल के समय दीया जलाने से कई लाभ मिलते हैं। इसी कड़ी में आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से यह जानेंगे कि आखिर क्यों जलाना चाहिए पश्चिम दिशा में दीया, क्या हैं पश्चिम दिशा में दीया जलाने के नियम और पश्चिम दिशा में कौन सा दीया जलाना होता है शुभ।

पश्चिम दिशा के देवी-देवता एवं ग्रह कौन से हैं? (Who Is The Deity and Planet of Western Direction)

what are the benefits of lighting diya in west direction

पश्चिम दिशा के ग्रह स्वामी शनि देव हैं। वहीं, इस दिशा के देवता वरुण देव माने गए हैं। इसके अलावा, इस दिशा में मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का वास भी माना गया है। ऐसे में पश्चिम दिशा में दीया जलाने से शनिदेव, वारिन देव और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पश्चिम दिशा में कौन सा दीया जलाना चाहिए? (Which Diya Should Be Lit In Western Direction)

पश्चिम दिशा में हमेशा सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए। हालांकि दीये की बत्ती रूई की नहीं बल्कि कलावे की होनी चाहिए। पश्चिम दिशा में संध्या और प्रातः दोनों समय दीया जलाना चाहिए। सरसों के तेल में कलावे की बत्ती से दीया प्रज्वलित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:मरने के बाद मृतक की नाक में क्यों लगाई जाती है रूई?

पश्चिम दिशा में दीया जलाने से क्या लाभ होते हैं? (What Are The Benefits Of Lighting Diya In Western Direction)

what is the significance of lighting diya in west direction

पश्चिम दिशा में दीया जलाने से शनि देव की कृपा बनी रहती है। शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनि साढ़े साती और ढैय्या में राहत मिलती है। शनि की वक्र दृष्टि जातक और उसके परिवार को परेशान नहीं करती है।

पश्चिम दिशा में अरसों के तेल में कलावे की बत्ती वाला दीया जलाने से घर की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है। मां लक्ष्मी की कृपा होती है और उनका वास घर में स्थापित होता है। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समस्याएं घर को नहीं घेर पाती हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते है कि आखिर क्यों जलाना चाहिए पश्चिम दिशा में दीया, क्या है पश्चिम दिशा में दीया जलाने के नियम और कौन सा दीया पश्चिम दिशा में जलाना माना जाता है शुभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shuttertsock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP