हमारे दैनिक जीवन में पैसों का लेन-देन एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ज्योतिष और लोक मान्यताओं के अनुसार, कुछ विशेष दिन ऐसे होते हैं जब पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में किया गया वित्तीय व्यवहार व्यक्ति के लिए आर्थिक परेशानियां ला सकता है। इतना ही नहीं, यह नुकसान या रिश्तों में खटास ला सकता है।
अगर आप भी अनचाहे आर्थिक संकटों से बचना चाहते हैं और अपने धन को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि वे कौन से दिन हैं, जब पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए। तो आइए, ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि किन दिनों में हमें पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए और इसके पीछे क्या कारण हैं।
किस दिन पैसों की लेन-देन नहीं करना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र और भारतीय परंपराओं में कुछ दिनों को विशेष रूप से धन के लेन-देन के लिए अशुभ माना जाता है। इन दिनों में उधार लेने या देने से बचने की सलाह दी जाती है ताकि आर्थिक मुश्किलें न आएं।
मंगलवार
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित है। मंगल ग्रह को उग्र और युद्ध का कारक माना जाता है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, उधार देना मंगलवार को किसी को उधार देने से बचना चाहिए। अक्सर इससे पैसा वापस नहीं मिलता या उसे वापस पाने में बहुत कठिनाई होती है। इसके अलावा, मंगलवार को उधार लेने से कर्ज चुकाने में बहुत परेशानियां आती हैं और कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है। माना जाता है कि मंगल का स्वभाव उग्र होने के कारण यह दिन आर्थिक संबंधों में भी उग्रता और टकराव ला सकता है, जिससे धन संबंधी विवाद बढ़ सकते हैं।
गुरुवार
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है। बृहस्पति ग्रह को धन, ज्ञान और समृद्धि का कारक माना जाता है। इस दिन को धन के संचय और शुभ कार्यों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन लेन-देन के लिए कुछ अलग मान्यताएं हैं। गुरुवार को किसी को उधार देने से घर की बरकत कम होती है और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दिन उधार लेने से गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिससे आर्थिक उन्नति में बाधाएं आ सकती हैं। कुछ मान्यताओं के अनुसार, इस दिन उधार लेने से कर्ज चुकाने में दिक्कतें आती हैं। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन धन बाहर देने से गुरु यानी धन और ज्ञान बाहर चला जाता है, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
शनिवार
शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है। शनि ग्रह को धीमा और कष्टदायक माना जाता है। शनिवार को पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी वित्तीय लेनदेन लंबे समय तक अटका रह सकता है या उसमें विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। कर्ज चुकाने में देरी हो सकती है। शनि का प्रभाव विलंब और बाधाएं उत्पन्न करता है, इसलिए इस दिन किए गए वित्तीय व्यवहार में भी ऐसी ही समस्याएं आ सकती हैं।
अमावस्या और पूर्णिमा
ये तिथियां चंद्र कलाओं से संबंधित हैं और इनका ज्योतिष में विशेष महत्व है। अमावस्या को पितरों का दिन माना जाता है। इस दिन किए गए वित्तीय लेन-देन को शुभ नहीं माना जाता। माना जाता है कि इस दिन उधार लेने या देने से नुकसान होता है। पूर्णिमा का दिन शुभ होता है, लेकिन कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन भी पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह चंद्रमा की चरम अवस्था होती है और भावनाओं व वित्त में अस्थिरता ला सकती है। इन तिथियों पर चंद्रमा का प्रभाव प्रबल होता है, जो वित्तीय निर्णयों में अस्थिरता या नकारात्मकता ला सकता है।
इसे भी पढ़ें-पर्स में रखें यह हरा पत्ता, धन की नहीं रहेगी कमी
भद्रा काल
भद्रा काल ज्योतिषीय गणना के अनुसार एक अशुभ मुहूर्त होता है। किसी भी शुभ कार्य को इस काल में करने से बचने की सलाह दी जाती है। भद्रा काल में पैसों का लेन-देन, नया निवेश या कोई भी महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस समय किए गए कार्य सफल नहीं होते या उनमें रुकावटें आती हैं। भद्रा को शनिदेव की बहन माना जाता है और इसे विध्वंसक शक्ति वाला काल माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-क्या धन का दान करना सही है? जानें शास्त्रों में क्या लिखा है
राहुकाल
राहुकाल दिन का एक निश्चित समय होता है जिसे अशुभ माना जाता है। हर दिन लगभग डेढ़ घंटे का राहुकाल होता है। राहुकाल में कोई भी नया काम, यात्रा, या पैसों से संबंधित महत्वपूर्ण लेन-देन करने से बचना चाहिए। राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है जो भ्रम और बाधाएं पैदा करता है। इस दौरान किए गए कार्य में सफलता की संभावना कम हो जाती है।
हालांकि, यह सभी मान्यताएं ज्योतिषीय और लोक विश्वास पर आधारित हैं। इन्हें मानना या न मानना आपकी व्यक्तिगत आस्था पर निर्भर करता है। यदि आपको इन दिनों में लेन-देन करना ही पड़े, तो पूरी स्पष्टता और लिखित समझौते के साथ करें। बहुत बड़ी रकम के लेन-देन से बचें। जब भी संभव हो, शुभ मुहूर्त और अच्छे नक्षत्रों में ही वित्तीय कार्य करें।
इसे भी पढ़ें-शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये 9 काम, होगी धन की वर्षा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों