घर में धन यानी कि पैसा तो हम सभी के होगा, फिर चाहे कम हो या ज्यादा। मगर क्या आप ये जानते हैं कि आपके घर में रखा पैसा आपके लिए शुभ है या अशुभ। जी, हां कभी-कभी कुछ परिस्थितियों में घर में रखा अपना पैसा भी खुद अपने लिए ही अशुभ बन जाता है जिससे धन दोष उत्पन्न होता है और घर की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लग जाती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब घर में रखा पैसा बन जाता है अशुभ और कैसा पड़ता है इसका घर पर प्रभाव।
पैसे को कभी भी लापरवाही से नहीं फेंकना चाहिए या जहां-तहां नहीं रखना चाहिए। धन को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, ऐसे में पैसों का अनादार मां लक्ष्मी के अपमान का प्रतीक है। यदि आप फटे-पुराने या गंदे नोटों को बिना किसी साफ-सफाई के सहेज कर रखते हैं, तो यह भी धन का अनादर है। पैसों को गंदे हाथों से छूना भी गलत है। ऐसा धन अशुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Money Astrology: भूलकर भी इस समय न करें पैसों का लेनदेन, दरिद्रता पड़ जाएगी पीछे
ग्रहण काल में धन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य करना या धन का लेन-देन करना अशुभ माना गया है, लेकिन इसके बाद भी अगर आप घर में रखे पैसों को ग्रहण काल के दौरान छूते हैं या फिर उनकी जगह बदलते हैं तो ऐसे में यह धन दोष को पैदा करता है और घर में रखा आपका ही पैसा आपके लिए ही अशुभ हो जाता है। परिणाम स्वरूप घर में दरिद्रता आने लगती है।
आपके घर में कोई बड़ा वास्तु दोष है, जैसे गलत दिशा में मुख्य द्वार, सीढ़ियां या रसोईघर आदि तो इसका सीधा असर घर की ऊर्जा पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में घर में रखा पैसा भी नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित हो जाता है और आपके लिए शुभता लाने के बजाय अशुभ परिणाम लेकर आता है। ऐसा धन आपके जीवन में कर्ज, अधिक खर्च जैसी समस्याएं पैदा करता है।
यह भी पढ़ें: इन ज्योतिष उपायों से वापस पाएं अटका हुआ पैसा
धन गलत तरीके से कमाया गया हो जैसे धोखाधड़ी, चोरी, या किसी को नुकसान पहुंचाकर तो वह पैसा कभी भी शुभ फल नहीं देता। ऐसा धन घर में अशांति, रोग और दुर्भाग्य लाता है। घर में रखा पैसा शराब, जुआ या अन्य किसी अनैतिक कार्य में इस्तेमाल किया जाता है तो वह धन धीरे-धीरे नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है और पूरे घर की सुख-शांति भंग कर देता है।
धन और स्थिरता के लिए घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है। यहां पैसा रखना बरकत लाता है। वहीं, अगर आप पैसा किसी ऐसी जगह रखते हैं जो दूषित हो जैसे कि टूटा-फूटा स्थान, गंदा कोना या घर का ऐसा हिस्सा अंधेरा हो, तो वह पैसा अशुभ फल देना शुरू कर देता है। शौचालय या कूड़ेदान के पास पैसा रखना बहुत अधिक अशुभ माना जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।