कांवड़ यात्रा वो धार्मिक यात्रा है जब भगवान शिव के भक्त कंधे पर कांवड़ रखकर अलग-अलग स्थानों से भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर आते हैं। पहले के समय मुख्य रूप से कांवड़ यात्रा पर पुरुष ही जाया करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से अब महिलाएं भी कांवड़ यात्रा में भाग लेती हैं और भगवान शिव का नाम लेते हुए गंगाजल भरकर शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करती हैं। ऐसे में एक महिला होने के नाते मेरे मन में यह प्रश्न आया कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान किसी महिला को अचानक पीरियड शुरू हो जाए तो क्या पूजा खंडित हो जाती है और साथ ही, ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए, क्या यात्रा को बीच में छोड़ देना ठीक है। इन्हीं सवालों का सटीक जवाब हमें दिया ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने।
कांवड़ यात्रा के दौरान अगर पीरियड आ जाएं तो ऐसे में घबराएं नहीं, बल्कि आराम से अपनी यात्रा पूरी करें। अगर आपको पीरियड तब शुरू हुए हैं जब आप जल भरने जा रहे हैं तो ऐसे में जिस भी तीर्थ स्थल आपको जल लेने के लिए जाना था वहां उस तीर्थ स्थल तक जाएं।
दर्शन करें और बिना जल लिए लौट आएं और घर आकर भगवान शिव से प्रार्थना करें कि अगली बार कांवड़ यात्रा से आपके लिए प्रभु जल अवश्य लाऊंगी। यात्रा शुरू करने से लेकर समापन तक भगवान शिव का निरंतर जाप करती रहें।
यह भी पढ़ें: 11 या 12 जुलाई, कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना? जानें सभी सोमवार तिथियां और धार्मिक महत्व
कांवड़ यात्रा के दौरान अगर पीरियड आ जाएं तो ऐसे में दूसरा काम आप ये कर सकती हैं कि अगर आपके साथ कोई और भी यात्रा में शामिल है तो उसी से प्रार्थना करें कि वह आपके लिए भी गंगाजल जलाभिषेक के लिए थोड़ा सा भर ले।
अगर ऐसा संभव है तो आपके नाम से ही जल भरकर अपने कांवड़ में रखें और फिर शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय पहले अपने जल से पूजा करें और फिर आपका नाम लेते हुए आपके नाम से जो जल भरा है उससे भगवान शिव का जलाभिषेक करें। इससे आपकी यात्रा पूर्ण मानी जाएगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान अगर आपको पीरियड स्टार्ट हो जाएं तो ऐसे में आखिरी रास्ता यही है कि अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर घर लौट आएं और फिर घर पर ही बैठकर भगवान शिव का ज्यादा से ज्यादा ध्यान करें और पुण्य कर्मों का अनुसरण करें।
उदाहरण के तौर पर, जैसे कि आप अगर पूजा नहीं कर सकती हैं तो फिर ऐसी परिस्थिति में गरीबों को भोजन कराएं, जीव-जंतुओं की सेवा करें और घर में माता-पिता का ख्याल रखें। इन कार्यों को करने से कांवड़ यात्रा करने जितना ही पुण्य प्राप्त होगा और भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।