How to impress Lord Jagannath

जगन्नाथ रथ यात्रा में नहीं हो पाएं शामिल तो घर में जरूर करें ये 3 काम, बैठे-बिठाए मिल जाएगा पुण्य

जो लोग किसी न किसी कारण से जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पाएं तो ऐसे में इस यात्रा के दौरान ये 3 काम घर पर करें इससे यात्रा में शामिल होने जितना ही पुण्य मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-13, 10:23 IST

जगन्नाथ रथ यात्रा हिन्दू धर्म के मुख्य पर्व और त्यौहारों में से एक है। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथों पर सवार होकर नगर भ्रमण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जगन्नाथ रथ यात्रा में जिस भी व्यक्ति को शामिल होने का मौका मिल जाता है उसका भाग्योदय हो जाता है। भगवान जगन्नाथ का साक्षात सानिध्य व्यक्ति को प्राप्त होता है। यही कारण है कि पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जगन्नाथ जी के दर्शन वो भी बलभद्र और सुभद्रा के साथ होना वाकई एक आलौकिक अनुभूति है।

हालांकि, आप में से ऐसे बहुत से लोग भी हों सकते हैं जो अलग-अलग कारणों के चलते इस दिव्य यात्रा में शामिल नहीं हो पाएं तो ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अगर ये 3 काम घर पर किये जाएं तो इससे न सिर्फ यात्रा में शामिल होने जितना ही पुण्य मिलता है बल्कि भगवान जगन्नाथ की असीम कृपा भी प्राप्त होती है।

जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन घर में करें पूजा

ghar mein kaise manaye jagannath rath yatra

अगर आप रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो अपने घर के पूजा स्थान पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। रथ यात्रा के दिन या उस दौरान किसी भी शुभ समय पर उनका विधिवत पूजन करें। स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनकर भगवान को ताजे फूल, फल, शुद्ध जल और विशेष रूप से तुलसी दल अर्पित करें क्योंकि भगवान जगन्नाथ को तुलसी अत्यंत प्रिय है।

पूजा करते समय, आप मानसिक रूप से रथ यात्रा का ध्यान करें। कल्पना करें कि आप पुरी में हैं और भगवान के रथ को खींच रहे हैं या उनके दर्शन कर रहे हैं। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और भगवान की कृपा महसूस होगी। इसके साथ ही, आप 'जय जगन्नाथ' का संकीर्तन कर सकते हैं या भगवान के महामंत्र 'ॐ श्री जगन्नाथाय नमः' का जाप कर सकते हैं, इससे भगवान जगन्नाथ प्रसन्न होंगे।

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब से हो रही है आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन घर में करें भोग अर्पण

जगन्नाथ जी को भोग लगाना और प्रसाद ग्रहण करना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप घर पर हैं तो रथ यात्रा के दिनों में विशेष रूप से सात्विक भोजन बनाएं। इस भोजन में प्याज और लहसुन का प्रयोग बिल्कुल न करें। भगवान को खिचड़ी, गुड़, घी और ताजे फल जैसे व्यंजन अर्पित करें। भोग लगाने के बाद घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर उस प्रसाद को ग्रहण करें।

जगन्नाथ पुरी में भगवान को 56 भोग लगाए जाते हैं जिनमें कई तरह के मीठे और नमकीन व्यंजन शामिल होते हैं। अगर आप इतने पकवान नहीं बना सकते तो अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ भी सात्विक और शुद्ध भोजन बनाकर भगवान को अर्पित करें। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि भोग में तुलसी दल जरूर डालें क्योंकि तुलसी के बिना भगवान जगन्नाथ का भोग अधूरा माना जाता है।

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर में हर 12 साल बाद क्या होता है? नवकलेवर की प्रथा के साथ जानें कई रहस्य

जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन घर में करें दान

jagannath rath yatra ke din ghar mein kya kar sakte hain

रथ यात्रा के दिनों में अपने घर में एक सकारात्मक और धार्मिक माहौल बनाएं। घर को साफ-सुथरा रखें, धूप-दीप जलाएं और भजन-कीर्तन करें। भगवान जगन्नाथ से जुड़ी कथाएं पढ़ें या सुनें। इससे घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। इसके अलावा, इन दिनों में दान-पुण्य करना भी बहुत शुभ माना जाता है। अपनी सामर्थ्य के अनुसार, गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन दान में दें।

रथ यात्रा के दिन या पूरे 10 दिनों के दौरान रोजाना घर पर किसी न किसी जरूरतमंद को बुलाएं और चाहे 1 बूंदी का दाना ही क्यों न दें लेकिन भोजन कराएं और फिर दान भी करें। दान सामर्थ्य अनुआर और गुप्त होना चाहिए। अनाज के अलावा, वस्त्र या अन्य उपयोगी वस्तुएं दान की जा सकती हैं। गायों को चारा खिलाएं। ऐसा करने से भगवान जगन्नाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कब से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा?
इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून से शुरू हो रही है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;