offering bay leaf to Ganesha

Ganesh Utsav 2025: श्री गणेश को रोज तेजपत्ता चढ़ाने से क्या होता है? पंडित जी बता रहे हैं आपके फायदे की बात

गणेश उत्सव 2025 में जानिए रोज़ तेजपत्ता श्री गणेश को चढ़ाने का अद्भुत फल। पंडित जी बता रहे हैं कैसे यह साधारण पत्ता आपकी मनोकामनाएं पूरी कर सकता है और भाग्य को चमका सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-30, 20:40 IST

गणेश उत्सव के दौरान सभी भक्तों की यह कोशिश रहती है कि वे भगवान श्री गणेश को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके लिए भक्त उनकी पसंदीदा चीजें जैसे दूर्वा घास, बेल पत्र, मोदक, बूंदी के लड्डू और पान आदि रोजाना अर्पित करते हैं। लेकिन इसके अलावा, एक विशेष पत्ते का उल्लेख भी शास्‍त्रों में मिलता है, जो श्री गणेश को अतिप्रिय है। इस पत्ते के बारे में पंडित विनोद सोनी जी हमें जानकारी दे रहे हैं।

पंडित जी के अनुसार, भगवान श्री गणेश को स्वादिष्ट भोजन का सेवन करना बहुत पसंद है, और विशेष रूप से उन्हें मसालेदार व्यंजन बहुत भाते हैं। तेज पत्ता, जो खाने में स्वाद बढ़ाता है, भगवान गणेश की पसंदीदा चीजों में से एक है। तेज पत्ता को भोजन में डालने से उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है, और यदि इसे भगवान गणेश को अर्पित किया जाए, तो यह आपके सभी मनोकामनाओं की पूर्ति का कारण बनता है।

ज्योतिषीय दृष्टि से भी तेज पत्ता बहुत प्रभावशाली है। इसे अर्पित करने से न केवल भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि यह मानसिक शांति, समृद्धि और सुख-शांति के मार्ग को भी खोलता है। पंडित जी बताते हैं कि तेज पत्ते की अर्पित की गई श्रद्धा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और सभी विघ्न दूर हो जाते हैं। साथ ही, यह पत्ता किसी भी प्रकार की कठिनाई को दूर कर आपके जीवन में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति में सहायक होता है।

इसलिए, अगली बार जब आप भगवान गणेश को भोग अर्पित करें, तो यह न भूलें कि तेज पत्ता भी उनकी प्रिय चीजों में से एक है, जो आपकी हर इच्छाओं को पूरा करने में मदद कर सकता है।

तेजपत्‍ते का ज्योतिषीय महत्व

गणेश उत्सव के अवसर पर जब भगवान श्री गणेश दस दिनों के लिए भक्तों के घर पधारते हैं, तो उन्हें विशेष अतिथि की तरह आदर और स्नेह दिया जाता है। पंडितों का कहना है कि जैसे किसी अतिथि के स्वागत में हम हर संभव प्रयास करते हैं, वैसे ही जब स्वयं भगवान हमारे घर मेहमान बनकर आते हैं, तो उन्हें हर वह वस्तु अर्पित करनी चाहिए जो उन्हें प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि तेजपत्ता की सुगंध श्री गणेश को अत्यंत प्रिय है। यह न केवल एक धार्मिक सामग्री है, बल्कि इसका गहरा ज्योतिषीय महत्व भी है। पंडितों के अनुसार, गणेश पूजा के समय तेजपत्ता अर्पित करने से व्यक्ति को समाज में मान, सम्मान और ख्याति प्राप्त होती है। खासकर जब श्री गणेश के चरणों में तेजपत्ता अर्पित किया जाता है, तो यह शुभ फलदायी माना जाता है। इसकी दिव्य सुगंध वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है। गणपति की पूजा में तेजपत्ता शामिल कर हम न केवल उन्हें प्रसन्न करते हैं, बल्कि अपने जीवन में भी सफलता, प्रसिद्धि और सौभाग्य को आमंत्रित करते हैं। इस प्रकार तेजपत्ता एक साधारण पत्ती नहीं, बल्कि गणेश पूजा का एक महत्वपूर्ण और शुभ प्रतीक है।

इसे जरूर पढ़ें- Ganesha Ji Ke 108 Naam: यश और वैभव प्राप्‍ति के लिए Ganesh Chaturthi पर भगवान गणेश के 108 नाम का करें जाप

benefits of offering tej patta to Lord Ganesha

तेजपत्‍ते के आसान उपाय

आपको बता दें कि तेज पत्‍ता केवल श्री गणेश ही नहीं देवी लक्ष्‍मी को भी अति प्रिय है और यह धन को आकर्षित करता हैं। ऐसे में इसके सारे उपाय ऐसे ही हैं, जो आपको आर्थिक रूप से मजबूत और समाज में सम्मान दिलाएंगे।

  • लाल कपड़े में 7 तेजपत्‍ते को लपेटकर तिजोरी के अंदर रख लें। इससे आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
  • शाम के वक्‍त जब आप श्री गणेश की आरती करें तो तेजपत्ता, लौंग और इलायची से उनकी आरती करें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
  • तेजपत्‍ते पर सिंदूर रखकर आप आप श्री गणेश जी को अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
  • अगर घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है तो तेजपत्‍ते में नमक रखकर श्री गणेश के चरणों में अर्पित कर दें। इससे आपकी समस्या हल हो जाती है।  
  • तेजपत्‍ते को सिर से 7 बार वार कर बहते पानी में फेंकने से भी आपके सिर की बला टल जाती है।
  • अगर आपको बुरे सपने आते हैं तो श्री गणपति भगवान के चरणों में चढ़ें तेजपत्‍ते को तकिए के नीचे रखकर सो जाएं, बुरे सपने आना बंद हो जाएगा।
  • तेज पत्‍ते पर सिंदूर से अपने इच्‍छा लिखकर श्री गणेश भगवान के चरणों में रख दें। इससे आपकी इच्‍छा पूरी हो जाएगी।
  • प्रेम संबंधों में समस्याओं के समाधान के लिए एक तेज पत्ते पर थोड़ी सी केसर लगाकर उसे प्रेमी या प्रेमिका को दें। यह प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ बनाता है और किसी भी तरह की दरार को दूर करता है।
  • किसी नए काम की शुरुआत या यात्रा पर जाने से पहले, एक तेज पत्ते को लेकर उसे भगवान गणेश के चरणों में अर्पित करें। इससे काम में सफलता मिलती है और यात्रा सुखद होती है।
  • यदि आपको अपने शत्रुओं से क्षति पहुंचने का भय है, तो आपको रोज शाम के वक्‍त तेज पत्‍ता जलाकर श्री गणेश की आरती करनी चाहिए।

 

इसे जरूर पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: अपने राशि अनुसार भगवान गणेश पर चढ़ाएं 21 तरह की पत्तियां, पूरी होगी मनोकामना

आप भी इस बार यह उपाय अपना कर देखें। इससे आपको निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;