हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ लोग अपने औजारों, मशीनों, वाहनों, मकानों और अन्य जरूरी उपकरणों की भी विधिवत पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से पूजा करने पर कार्यक्षेत्र में तरक्की और जीवन में समृद्धि प्राप्त होती है। यही वजह है कि इस शुभ अवसर पर लोग अक्सर नया वाहन, घरेलू सामान या औजार खरीदना शुभ मानते हैं।
हालांकि, वर्ष 2025 में स्थिति कुछ अलग है क्योंकि इस बार विश्वकर्मा पूजा पितृ पक्ष के दौरान आ रही है। ऐसे में लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या इस दिन नई खरीदारी करना उचित होगा या नहीं। कुछ मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में नए कार्य या सामान की खरीदारी अशुभ मानी जाती है, जबकि कई ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि विश्वकर्मा पूजा का महत्व अलग है और इसे पितृ पक्ष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
तो आइए जानते हैं कि इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा 2025 पर आप किन वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं और इस विषय पर पंडितों की क्या राय है।
अगर आपको शॉपिंग करनी ही हैं, तो इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा के दिन आप 2 मुहूर्तों पर सामान खरीद सकती हैं। इस बारे में पंडित जी बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें - Vishwakarma Puja Vidhi 2025: कैसे करें भगवान विश्वकर्मा की पूजा? जानें मंत्र और सामग्री लिस्ट
ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष में हमारे पूर्वज घर आते हैं और हमें उनका आदर सतकार करना होता है। ऐसे दिनों में कोई बड़ा आयोजन, पूजा-पाठा या शॉपिंग नहीं की जाती है क्योंकि इससे पितृ नाराज हो सकते हैं। विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष 17 सितंबर को मनाई जाती है और इस बार पितृ पक्ष के दौरान ही पड़ रही है, ऐसे में विश्वकर्मा पूजा पर नई चीजों की खरीदारी करनी चाहिए या नहीं, इस पर पंडित सौरभ त्रिपाठी कहते हैं, " वैसे तो पितृ पक्ष के दौरान शॉपिंग नहीं करनी चाहिए। खासतौर पर कोई भौतिक सुख देनी वाली वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए, मगर विश्वकर्मा पूजा का दिन अलग होता है इसे आप पितृ पक्ष से न जोड़ें। हां, पितृ पक्ष चल रहे हैं, इसलिए श्राद्ध कर्म करें और अभिजीत मुहूर्त पर कोई भी सामान खरीद लें।"
वहीं पंडित मनीष शर्मा का मत है, "विश्वकर्मा पूजा पितृ पक्ष के दौरान पड़ रही है, इसलिए कोई भी नया सामान न खरीदें । आप अपनी घर में पुराने सामान की ही पूजा कर सकती हैं।"
इसे जरूर पढ़ें - Vishwakarma Puja Vrat Katha 2025: विश्वकर्मा पूजा के दिन जरूर पढ़नी चाहिए ये व्रत कथा, व्यापार को होगा लाभ ही लाभ
सामान्यता: पितृ पक्ष के दिन नई चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। लेकिन विश्वकर्मा पूजा का अलग महत्व है, इसलिए अभिजीत मुहूर्त, चर मुहूर्त या लाभ चौघड़िया में शॉपिंग की जा सकती हैं। अगर फिर भी आपके मन में कोई संदेह हो तो आप घर में रखें कोई पुराने सामान की ही पूजा कर सकती हैं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी धार्मिक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।