image

Vishwakarma Puja Muhurat 2025: आज है विश्‍वकर्मा पूजा? सही मुहूर्त पर पूजा करने पर पूरी होगी मनोकामना

Vishwarkama Puja Kab Hai 2025: विश्‍वकर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाई जाएगी! इस लेख में आप विश्‍वकर्मा जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्‍व जान सकते हैं। यह पर्व  कारीगरों व मजदूरों के लिए बेहद खास होता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 06:27 IST

Aaj Hai Vishwakarma Puja: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति प्रतिदिन अलग-अलग असर डालती है। फिर भी कुछ तिथियां ऐसी होती हैं जिन्हें हर साल खास कारणों से मनाया जाता है। विश्वकर्मा पूजा भी ऐसा ही पर्व है, जिसे पूरे देश में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से कारीगरों, श्रमिकों और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के लिए बेहद अहम माना जाता है। वर्ष 2025 में विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को पड़ेगी, इसे लेकर लोगों में जिज्ञासा है। सही जानकारी के लिए हमने उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा से बातचीत की। 

कब है विश्‍वकर्मा पूजा 2025? (Vishwakarma Puja Shubh Muhurat)

वर्ष 2025 में विश्‍वकर्मा पूजा बुधवार, 17 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी।

तारीख: बुधवार, 17 सितंबर 2025
पूजन तिथि: भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी

  • तिथि प्रारंभ: 16 सितंबर 2025, रात 12:20 बजे
  • तिथि समाप्त: 17 सितंबर 2025, रात 10:45 बजे

शुभ पूजन मुहूर्त:

  • सुबह का मुहूर्त: 07:00 AM से 10:00 AM तक
  • दोपहर का मुहूर्त: 11:45 AM से 01:30 PM तक
  • शाम का मुहूर्त (अभिजीत/स्थिर लग्न): 04:30 PM से 06:15 PM तक

इन समयों में पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होंगे। इस दिन लोग अपने औजार, मशीनें, कंप्यूटर और कार्यस्थल की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  Vishwakarma Puja 2025 Quotes & Wishes In Hindi: विश्वकर्मा पूजा के खास मौके पर इन संदेशों को भेजकर अपनों को दीजिए बधाई

vishwakarma puja significance

क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा?

इस दिन लोग अपने औजारों, मशीनों और उपकरणों की पूजा करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद मिलता है। उनके आशीर्वाद से कार्यों में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं, सफलता प्राप्त होती है और जीवन में प्रगति होती है।

इसे जरूर पढ़ें- Vishwakarma Puja Vrat Katha 2025: विश्वकर्मा पूजा के दिन पढ़ें ये व्रत कथा, घर निर्माण से व्यापार तक होगा लाभ ही लाभ 

विश्वकर्मा पूजा का महत्‍व 

हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा जी को देवताओं का शिल्पकार और निर्माता कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्‍वकर्मा ने ही श्री कृष्‍ण की द्वारिका, पंडवों को इंद्रप्रस्‍थ, इंद्रलोक, देवी-देवताओं के अस्‍त्र, भगवान शिव का त्रिशूल, भगवान विष्‍णु का सुदर्शन चक्र, रथ, महल और गोलोक का निर्माण किया है। ऐसे में भगवान विश्‍वकर्मा की पूजा कर लोग अपने काम की चीजों को पवित्र और पावन करते हैं ताकि उन्‍हें काम में तरक्‍की मिल सके। चलिए इस पूजा के महत्‍व के बारे में जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Vishwakarma Puja Wishes & Quotes 2025: 'जिन्हें कर्म में है विश्वास विश्वकर्मा जी उनके पास है' इन खूबसूरत संदेशों से अपनों को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

vishwakarma puja shubh muhurat

  • मान्‍यता है कि इस दिन भगवान विश्‍वकर्मा की पूजा करने से कामकाज में प्रगति होती है और सभी उपकरणों व मशीनों के काम में कोई भी बाधा नहीं आती। यही कारण है कि कारखानों, व्‍यापारिक संस्‍थानों और कार्यस्‍थलों पर इस पर्व को बड़े उत्‍साह से मनाया जाता है।
  • यह भी मान्‍यता है कि आप इस दिन यदि किसी भी वाहन, मशीन या कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क वाली जगह पर पूजा करती हैं, तो वह किसी भी भावी दुर्घटना से बच जाएगा।
  • वहीं इस दिन लोग अपने लैपटॉप, कंप्‍यूटर, मोबाइल और टेलीफोन तक की पूजा करते हैं, क्‍योंकि ऐसा करने से आपके काम में रुकावट नहीं आती है और आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छू पाती हैं।

इसलिए इस साल 17 सितंबर 2025 को शुभ मुहूर्त में भगवान विश्‍वकर्मा की पूजा अवश्‍य करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन व कार्यों में सफलता प्राप्त करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
भगवान विश्वकर्मा का महत्व क्या है?
हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार और निर्माता कहा जाता है। मान्यता है कि उन्होंने:श्रीकृष्ण की द्वारिकापांडवों का इंद्रप्रस्थभगवान शिव का त्रिशूलभगवान विष्णु का सुदर्शन चक्रदेवी-देवताओं के अस्त्र-शस्त्र और महलों का निर्माण किया।
विश्वकर्मा पूजा का महत्व क्या है?
मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से:कामकाज में प्रगति होती है।मशीनें और उपकरण बिना रुकावट चलते हैं।भविष्य में दुर्घटनाओं से बचाव होता है।कार्यस्थल और व्यापार में तरक्की मिलती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;