Shubh Muhurat to start business September 2025

Vyapar Kab Karen Shuru Shubh Muhurat September 2025: 3 और 26 सितंबर पर बना रहा है शुभ संयोग, जानें इन तिथियों पर क्‍या नया काम शुरू कर सकती हैं आप

सितंबर 2025 में व्यापार शुरू करने के लिए केवल 3 और 26 तारीख ही शुभ मानी गई हैं। जानें पंडित सौरभ त्रिपाठी के अनुसार इन तिथियों का महत्व, शुभ मुहूर्त और किस तरह के नए काम इन दिनों शुरू किए जा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-02, 06:14 IST

सितंबर का महीना इस बार बहुत ही खास है। इस माह एक साथ कई त्‍योहार आ रहे हैं। मगर आप सितंबर में यदि नया काम शुरू करने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा क्‍यों पंडित सौरभ त्रिपाठी इस माह केवल 2 तिथियां ही नया काम शुरू करने के लिए शुभ बता रहे हैं। पंडित जी कहते हैं, "सितंबर में इस बार पितृपक्ष आ रहे हैं और 15 दिनों तक पूर्वजों के श्राद्ध किए जाएंगे। इस दौरान कोई नया काम नहीं शुरू किया जाता है। वहीं 7 तारीख को चंद्र ग्रहण हैं। भारत में इस ग्रहण का कोई असर नहीं है, मगर मानव जीवन पर जयोतिष के आधार पर इसका प्रभाव पड़ेगा। वहीं 22 तारीख से नवरात्रि का त्‍योहार शुरू हो रहा है। इस दौरान आप कभी भी कोई नया काम शुरू कर सकती हैं, मगर आप यदि सबसे शुभ दिन कोई काम शुरू करना चाहती हैं तो वह केवल 3 और 26 सितंबर ही हैं।"

यह तिथियां क्‍यों खास हैं, इनके बारे में भी पंडित जी विस्‍तार से बताते हैं। साथ ही यह भी सलाह देते हैं कि इस दिन किस तरह के नए काम की शुरुआत की जा सकती है।

व्यापार आरंभ करने के शुभ मुहूर्त

3 सितंबर 2025 (बुधवार)

  • समय: सुबह 9:51 बजे से दोपहर 4:33 बजे तक ।
  • नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा
  • महत्‍व : यह नक्षत्र आपकी लीडरशिप क्‍वालिटी को उभारता है। यदि आप किसी नए प्रोजेक्‍ट, नई फर्म या फिर नई कोचिंग क्‍लासेज की शुरुआत करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए बेस्‍ट दिन है। हाउसवाइफ भी घर से किसी छोटे से बिजनेस की शुरुआत करना चाहती हैं, तो इससे अच्‍छा दिन और कोई नहीं हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- September Festival List 2025: अनंत चतुर्दशी, ग्रहण, पितृ पक्ष से लेकर नवरात्रि तक सितंबर के महीने में रहेगी व्रत और त्‍योहारों की बौछार, पंडित जी से जानें त्‍योहारों का महत्‍व और पूजा के शुभ मुहूर्त

 

Auspicious dates for business in September 2025

26 सितंबर 2025 (शुक्रवार)

  • समय: दोपहर 12:59 बजे से शाम 6:12 बजे तक ।
  • नक्षत्र: विशाखा
  • महत्‍व- विशाखा नक्षत्र न्यायप्रियता और तेज बुद्धि का प्रतीक है। आप इस शुभ समय पर कंसलटेंसी, लॉ फर्म, काउंसलिंग, वकालत आदि की शुरुआत करनी चाहिए।

क्यों हैं ये नक्षत्र विशेष ?

दोनों ही नक्षत्रों में नवकार्यों की शुरुआत को ग्रह दोषों से मुक्त माना गया है, जिससे कारोबार में अवरोध नहीं आते, धनवृद्धि होती है और व्यावसायिक संबंध मजबूत बनते हैं: 

  • पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र: इसे पराक्रमी गण माना जाता है। यह समय साहस, निर्णय, और स्थायी सार्थकता के लिए अनुकूल होता है।
  • विशाखा नक्षत्र: यह न्यायप्रियता का प्रतीक है। यह दृढ़ इच्छा, लक्ष्य साधने की शक्ति, और उल्लेखनीय सफलता सुनिश्चित करता है।

इसे जरूर पढ़ें- Purnima Tithi 2025: सितंबर महीने में इस दिन पड़ेगी भाद्रपद पूर्णिमा, यहां लें आने वाली तिथियों समेत पूजा के शुभ मुहूर्त की सही जानकारी

ऊपर दी गई जानकारी अपनाकर आप भी इस माह कोई नया काम शुरू कर सकी हैं। यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;