सितंबर का महीना इस बार बहुत ही खास है। इस माह एक साथ कई त्योहार आ रहे हैं। मगर आप सितंबर में यदि नया काम शुरू करने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा क्यों पंडित सौरभ त्रिपाठी इस माह केवल 2 तिथियां ही नया काम शुरू करने के लिए शुभ बता रहे हैं। पंडित जी कहते हैं, "सितंबर में इस बार पितृपक्ष आ रहे हैं और 15 दिनों तक पूर्वजों के श्राद्ध किए जाएंगे। इस दौरान कोई नया काम नहीं शुरू किया जाता है। वहीं 7 तारीख को चंद्र ग्रहण हैं। भारत में इस ग्रहण का कोई असर नहीं है, मगर मानव जीवन पर जयोतिष के आधार पर इसका प्रभाव पड़ेगा। वहीं 22 तारीख से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। इस दौरान आप कभी भी कोई नया काम शुरू कर सकती हैं, मगर आप यदि सबसे शुभ दिन कोई काम शुरू करना चाहती हैं तो वह केवल 3 और 26 सितंबर ही हैं।"
यह तिथियां क्यों खास हैं, इनके बारे में भी पंडित जी विस्तार से बताते हैं। साथ ही यह भी सलाह देते हैं कि इस दिन किस तरह के नए काम की शुरुआत की जा सकती है।
दोनों ही नक्षत्रों में नवकार्यों की शुरुआत को ग्रह दोषों से मुक्त माना गया है, जिससे कारोबार में अवरोध नहीं आते, धनवृद्धि होती है और व्यावसायिक संबंध मजबूत बनते हैं:
इसे जरूर पढ़ें- Purnima Tithi 2025: सितंबर महीने में इस दिन पड़ेगी भाद्रपद पूर्णिमा, यहां लें आने वाली तिथियों समेत पूजा के शुभ मुहूर्त की सही जानकारी
ऊपर दी गई जानकारी अपनाकर आप भी इस माह कोई नया काम शुरू कर सकी हैं। यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।