Vahan Kharidne Ka Shubh Muhurat 2025: जून में कब खरीद सकते हैं नई कार या बाइक? जानें वाहन खरीदने की शुभ तिथि और मुहूर्त

जून 2025 में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त जानें और अपने घर ले आएं शुभता देने वाला एक अच्‍छा वाहन। तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि आपके लिए कौन सा वाहन किस तिथि में लेना अच्‍छा होगा। 
vahan kharidne ka shubh samay 2025

जून 2025 में नई कार, बाइक या स्कूटी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले ही आप इस माह के शुभ मुहूर्त के बारे में जान ले और तब कोई गाड़ी बुक कराएं। हमने जून 2025 में किसी भी तरह का वहन खरीदने के लिए शुभ तिथि और मुहूर्त जानने के लिए पंडित सौरभ त्रिपाठी जी से बात की है। वह कहते हैं, "सही दिन और मुहूर्त में अगर आप गाड़ी खरीदते हैं तो वह गाड़ी आपको लंबे समय तक सेवा और सुख देते हैं।" तो चलिए वाहन खरीदने के लिए आप पंडित जी द्वारा बताया गया शुभ मुहूर्त इस लेख को पढ़कर जान सकते हैं।

1. वाहन खरीदने का मुहूर्त 5 जून 2025 (गुरुवार)

समय: सुबह 9:15 से 11:45, शाम 4:15 से 6:30

नक्षत्र: हस्त

  • हस्‍त नक्षत्र में अगर आप वाहन खरीद रही हैं, तेा इससे आपको बहुत सुख और समृद्धि प्राप्‍त होगी।
  • आप इस नक्षत्र में जब वाहन खरीदती हैं और उसे किसी भी स्‍थान पर ले जाती हैं, तो वहां से आपको लक्ष्‍मी प्राप्‍त हो सकती हैं।
  • इस नक्षत्र में वाहन खरीदने से वह लंबे समय तक बहुत अच्‍छा प्रदर्शन देता है।
  • किसी भी तरह की दुर्घटना या तकनीकी खराबी के कारण आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती है।
  • इस नक्षत्र में आप छोटे वाहन खरीदेंगी तो आपको ज्‍यादा फायदा होगा।

2. वाहन खरीदने का मुहूर्त 6 जून 2025 (शुक्रवार)

समय: सुबह 9:00 से 12:00, शाम 4:00 से 6:15

नक्षत्र: चित्रा

  • चित्रा नक्षत्र में वाहन खरीदने से उसके सौंदर्य की तारीफ हर जगह होती है।
  • आप यदि आज के दिन वाहन खरीदती हैं, तो वह मजबूत और टिकाऊ होता है।
  • यह दिन कोई लग्‍जरी वाहन खरीदने के लिए बेस्‍ट है। आप इस दिन कार या बाइक के अलावा कोई लग्‍जरी ट्रैवलीर आद‍ि भी खरीद सकती हैं।
  • आप आज जो भी वाहन खरीदेंगे उस पर विश्‍वकर्मा देवता की कृपा होगी। इस वाहन की परफॉर्मेंस भी अच्‍छी होगी ।
  • यदि आप अपने वाहन का उपयोग किसी व्‍यवसाय आदि के लिए जैसे-कैब, डिलीवरी या ट्रांसपोर्ट आदि के लिए कर रहे हैं, तो आपका काम सफल होगा।
new car shubh muhurat june 2025

3.वाहन खरीदने का मुहूर्त 8 जून 2025 (रविवार)

समय: सुबह 9:10 से 11:50, शाम 4:20 से 6:40

नक्षत्र: स्वाति

  • स्‍वाति नक्षत्र में खरीदा गया वाहन आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वतंत्रता देता है और गतीशील बनाता है।
  • आज के दिन खासतौर पर महिलाओं के लिए वाहन खरीदना बहुत शभ होता है। इससे आपको व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता मिलती है।
  • यह नक्षत्र वायु तत्‍व से जुड़ा है इसलिए आज अगर आप वाहन इसी मुहूर्त पर खरीदती हैं तो वो आपको माइलेज बहुत अच्‍छा देता है।
  • स्‍वाति नक्षत्र पर खरीदा गया वाहन अच्‍छे फीचर्स और स्‍मार्ट लुक वाला होता है।

4. वाहन खरीदने का मुहूर्त 15 जून 2025 (रविवार)

समय: सुबह 9:05 से 11:30, शाम 4:00 से 6:00

नक्षत्र: श्रवण

  • इस समय खरीदा गया वाहन आपको लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के सेवा देता है।
  • अगर आप आज के दिन वाहन खरीदते हैं, तो आपके पास धार्मिक स्‍थलों पर जाने के बहुत सारे अवसर आ सकते हैं।
  • इस समय में खरीदे गए वाहन का बहुत ज्‍यादा रख-रखाव नहीं करना पड़ता है।
  • श्रवण नक्षत्र में वाहन कार, बाइक, स्कूटी आदि आप खरीद सकती हैं।

5.वाहन खरीदने का मुहूर्त 16 जून 2025 (सोमवार)

समय: सुबह 9:00 से 11:45, शाम 4:10 से 6:30

नक्षत्र: शतभिषा

  • इस नक्षत्र में खरीदा गया वाहन आमतौर पर बहुत टिकाऊ और लंबी अवधि तक सेवा देने वाला होता है।
  • ऐसे समय में जो वाहन खरीदे जाते हैं वे दुर्घटनाओं और बड़ी समस्याओं से बचाता है।
  • इस समय में खरीदे गए वाहन का प्रयोग आप ज्‍यादातर चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाओं या किसी सेवा कार्य के लिए कर सकते हैं।
bike buying dates june 2025

6. वाहन खरीदने का मुहूर्त 20 जून 2025 (शुक्रवार)

समय: सुबह 9:20 से 12:00, शाम 4:15 से 6:30

नक्षत्र: रेवती

  • आपकी राशि मीन है तो आज के दिन आपके लिए वाहन खरीदना बहुत शुभ है। आप किसी भी तरह का वाहन आज खरीद सकती हैं।
  • आज के दिन अगर आप वाहन खरीदती हैं, तो घर में समृद्धि और आर्थिक लाभ के योग बन सकते हैं।
  • बेस्‍ट होगा कि आज आप जो भी वाहन खरीद रही हैं, उसे फैमिली के लिए उपयोग करें।
  • आज वाहन खरीदती हैं, तो जीवनभर ड्राइविंग के दौरान निर्णयों में संतुलन, विवेक और सुखद अनुभव बना रहेगा।

7.वाहन खरीदने का मुहूर्त 23 जून 2025 (सोमवार)

समय: सुबह 9:10 से 11:40, शाम 4:00 से 6:15

नक्षत्र: रोहिणी

  • रोहिणी नक्षत्र धन और भौतिक ऐश्वर्य का प्रतीक है। इस नक्षत्र में वाहन खरीदन अच्‍छा माना गया है।
  • इस दिन यदि आप कोई वाहन खरीदती हैं, तो वह सुंदर डिजाइन, रंग और स्टाइल में बेहतरीन होगा।
  • इस नक्षत्र में खरीदा गया वाहन लंबे समय तक चलता है, और कम समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
  • फैमिली कार या दोपहिया वाहन यदि आप आज के दिन खरीदते हैं, तो आपको बहुत ज्‍यादा फायदा होता है।

8.वाहन खरीदने का मुहूर्त 27 जून 2025 (शुक्रवार)

समय: सुबह 9:00 से 11:30, शाम 4:30 से 6:45

नक्षत्र: पुष्य

  • पुष्य नक्षत्र को हिंदू ज्योतिष में सर्वश्रेष्ठ और अत्यंत शुभ नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र में आप यदि कोई भी वाहन जैसे कार, बाइक, स्कूटी आदि खरीदती हैं तो यह बेहद लाभकारी माना जाता है।
  • आज की तिथि में खरीदा गया वाहन आपको लंबे समय तक बिना बड़ी समस्याओं के सेवा दे सकता है।
  • इस समय वाहन खरीदने से आर्थिक दृष्टि से भी लाभ होगा और सौभाग्य के योग बन सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP