जगन्नाथ मंदिर से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं जो आज भी एक अबूझ पहेली बने हुए हैं और उन रहस्यों को सुलझा पाना वैज्ञानिकों के बस की भी बात नहीं। इन्हीं रहस्यों के बीच न सिर्फ धार्मिक मान्यता बल्कि शास्त्रोक्त तर्क यह कहता है कि जगन्नाथ मंदिर में कुछ ऐसे विशेष चिन्ह हैं या फिर यूं कहें कि उन चिन्हों से जुड़ी कुछ ऐसी विशेष घटनाएं हैं जो कलयुग के अंत को दर्शाती हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जगन्नाथ मंदिर में मौजूद ये चिन्ह या इनसे जुड़ी घटनाएं जब होने लगें तो इसका अर्थ है कि कलयुग का अंत समीप ही है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से चिन्ह हैं जगन्नाथ मंदिर के जो कलयुग के अंत को दर्शाते हैं।
जगन्नाथ मंदिर के ये चिन्ह क्या कलयुग के अंत को दर्शाते हैं?
जगन्नाथ मंदिर के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है इस मंदिर के शिखर पर लहराता हुआ झंडा। जगन्नाथ मंदिर का ध्वज हवा की विपरीत दिशा में लहराता है। ऐसा माना जाता है कि जिस दिन यह ध्वज हवा की दिशा में लहराने लगेगा, यह संकेत होगा कि कलयुग का अंत अब पास आ चुका है।
जगन्नाथ मंदिर में मौजूद सिंह द्वार वो प्रवेश मार्ग है जिसके भीतर आते ही समुद्र की आवाज सुनाई नहीं देती है और इसी सिंह द्वार को लेकर शास्त्रों में लिखा है कि जिस भी दिन समुद्र की लहरें इस द्वार की देहरी को छू गईं उस दिन कलयुग का अंत हो जाएगा या होने वाला होगा।
यह भी पढ़ें:इस एक घटना के बाद से पलट गए भगवान जगन्नाथ के नियम, जानें क्यों और कैसे लगता है मछली का भोग
जगनाथ मंदिर में अरुण स्तंभ स्थापित है। शास्त्रों के साथ-साथ लोक धारणों में भी यह बात मुख्य रूप से मानी जाती है कि जिस भी दिन गरुड़ इस स्तंभ पर आकर बैठ गया उसी दिन से कलयुग के अंत का चक्र शुरू हो जाएगा। कलयुग तेजी से अपनी समापन की ओर बढ़ेगा।
जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर बना हुआ सुदर्शन चक्र भी कलयुग के अंत के चिन्हों में से एक है। जब कलयुग का अंत बहुत समीप आ चुका होगा तब जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर बना यह चक्र किसी एक दिशा की तरफ झुक जाएगा और उस समय संपूर्ण पूरी नगरी समुद्र में समा जाएगी।
यह भी पढ़ें:यात्रा के दौरान जगन्नाथ जी के रथ को कौन खींच सकता है? जानें क्या है परंपरा
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों