17 अगस्त 2025 को ग्रहों के राजा सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे जिसे सिंह संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का यह राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। यह गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ होता है तो वहीं कुछ राशियों के लिए यह समय चुनौतियों भरा हो सकता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सूर्य का सिंह राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। इस दौरान उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वो राशियां।
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। बेवजह के वाद-विवाद से बचें, क्योंकि इससे रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य के मामले में भी सावधान रहें और छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें। आर्थिक लेन-देन में भी सावधानी बरतें।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को करियर और व्यापार में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। इस दौरान किसी भी महत्वपूर्ण फैसले को लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखना भी जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें: Ravivar Vrat Katha: धन-धान्य से परिपूर्ण रहने के लिए पढ़ें रविवार की व्रत कथा, सूर्य देव की बरसेगी कृपा
धनु राशि: इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। पिता या पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ मतभेद हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को कार्यस्थल पर अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ सकता है। अपनी योजनाओं को लेकर सतर्क रहें और किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें।
अगर आपकी राशि इन राशियों में से है तो आप कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय अपनाकर सूर्य के गोचर के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं। सिंह संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके अलावा, आप इस दिन गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। इससे सूर्य का अशुभ प्रभाव कम होगा।
अगर आपकी राशि इन राशियों में से है तो सिंह संक्रांति के दिन अपने पिता और परिवार के बुजुर्गों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें। तांबे के बर्तन, गेहूं या गुड़ का दान करना भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा, आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं या फिर सूर्य चालीसा भी पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Surya Dev Pujan Vidhi: सौभाग्य प्राप्ति के लिए रविवार के दिन इस विधि से करें सूर्य पूजा
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।