benefits of samudra snan before jagannath rath yatra

जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने से पहले किया जाता है ये खास स्नान, जानें महत्व

साल 2025 में जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून, शुक्रवार से शुरू होगी जिसमें हर कोई शामिल होने की इच्छा रखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस यात्रा में शामिल होने से पहले करना पड़ता है एक विशेष स्नान।   
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 16:13 IST

जगन्नाथ रथ यात्रा का हिंदू धर्म में बहुत गहरा महत्व है। यह भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित एक भव्य उत्सव है। इस यात्रा का सबसे बड़ा महत्व यह है कि इसमें भगवान स्वयं अपने भक्तों के बीच आते हैं, उन्हें दर्शन देते हैं और उनके साथ नगर भ्रमण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस रथ यात्रा में शामिल होने या केवल इसके दर्शन करने मात्र से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह भक्ति, श्रद्धा और समानता का प्रतीक है क्योंकि इसमें भगवान किसी वर्ग या जाति का भेद किए बिना सभी भक्तों को दर्शन देते हैं।

साल 2025 में जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून, शुक्रवार से शुरू होगी और लगभग नौ दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 5 जुलाई को 'बाहुड़ा यात्रा' के साथ होगा। इस दौरान पूरी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी और हर कोई चाहेगा कि भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने का सौभाग्य उसे प्राप्त हो, लेकिन क्या अप जानते हैं कि जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने से पहले कुछ नियम हैं जिनका पाला करना आवश्यक माना गया है। इन्हीं नियमों में से एक है विशेष स्नान जो यात्रा में शामिल होने से पहले किया जाता है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस विशेष स्नान के बारे में।

जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले क्यों करना चाहिए समुद्र स्नान?

jagannath rath yatra se pehle samudra snan ki kya hai vidhi

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने से पहले समुद्र में स्नान करने से व्यक्ति के ज्ञात-अज्ञात सभी पाप धुल जाते हैं। यह माना जाता है कि समुद्र के जल में स्नान करने से आत्मा शुद्ध होती है और व्यक्ति नए सिरे से अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर सकता है।

पुरी का समुद्र, जिसे महादधि भी कहते हैं भगवान जगन्नाथ से जुड़ा हुआ है। ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र जल में स्नान करने से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह स्नान भक्तों को दिव्य ऊर्जा से जोड़ता है और उन्हें यात्रा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करता है। इससे मोक्ष भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: यात्रा के दौरान जगन्नाथ जी के रथ को स्पर्श करने से क्या होता है?

वैष्णव परंपरा में जगन्नाथ धाम को मोक्षदायिनी माना गया है। रथ यात्रा से पूर्व समुद्र स्नान को मोक्ष प्राप्ति के मार्ग में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। यह स्नान आत्मा को सांसारिक बंधनों से मुक्त करने और उसे परमात्मा से जोड़ने में सहायक होता है। पुरी की तीर्थ यात्रा तब तक अधूरी मानी जाती है, जब तक भक्त समुद्र में स्नान न कर लें।

ज्योतिष में जल को शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है। समुद्र का विशाल जलराशि नकारात्मक ऊर्जाओं और बुरी दृष्टियों को दूर करने में सक्षम मानी जाती है। रथ यात्रा में शामिल होने से पहले समुद्र स्नान करने से व्यक्ति अपने साथ की नकारात्मक ऊर्जा को पीछे छोड़ देता है और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है, जिससे यात्रा के दौरान उसे किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ता।

jagannath rath yatra se pehle samudra snan ke kya hain niyam

समुद्र स्नान को विभिन्न ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करने वाला भी माना जाता है। विशेष रूप से चंद्र ग्रह का संबंध जल से है। समुद्र स्नान से चंद्रमा मजबूत होता है जिससे मन शांत रहता है, मानसिक तनाव कम होता है और एकाग्रता बढ़ती है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होता है जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में हो।

ज्योतिष के अनुसार, शारीरिक स्वच्छता का सीधा संबंध मानसिक शांति से होता है। समुद्र के खारे पानी में औषधीय गुण भी होते हैं जो त्वचा और शरीर को शुद्ध करते हैं। यह स्नान शरीर को तरोताजा करता है और मानसिक रूप से भी ऊर्जावान बनाता है जिससे भक्त पूरी उत्साह और भक्ति के साथ रथ यात्रा में शामिल हो पाते हैं।

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा अगर किसी वजह से बीच में छोड़नी पड़ जाए तो क्या लगता है दोष?

पवित्र स्थानों पर स्नान और दान-पुण्य करने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है। जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले समुद्र स्नान करने से व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जागृत होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यह आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है और जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान क्या नहीं करना चाहिए? 
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान तामसिक आहार और गलत आचरण नहीं करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;