हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकटमोचक, बल, बुद्धि और भक्ति के देवता के रूप में पूजा जाता है। वे केवल भक्तों के आध्यात्मिक मार्गदर्शक ही नहीं हैं, बल्कि ग्रह बाधाओं, पारिवारिक उलझनों और करियर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने वाले भी माने जाते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई तरह की युक्तियां आजमाते हैं, यही नहीं हनुमान मंदिर में कुछ चीजों का विशेष रूप से दान करने से सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी बनी रहती है। ऐसी ही एक प्रथा है हनुमान मंदिर में माचिस का गुप्त दान करने की। हनुमान मंदिर में माचिस का गुप्त दान करना एक पवित्र और रहस्यमयी परंपरा मानी जाती है, यह हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखती है। यह भगवान हनुमान की पूजा और उनकी कृपा प्राप्त करने का एक विशेष उपाय मानी जाती है।
ज्योतिष में मान्यता है कि हनुमान मंदिर में माचिस का दान करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं और उनकी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। हालांकि ज्योतिष की मानें रो इस परंपरा के पीछे कई विशेष कारण भी हो सकते हैं, जैसे कि माचिस का संबंध अग्नि से है, जो शुद्धि और पवित्रता का प्रतीक है। माचिस का दान करने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। आइए एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं कि हनुमान मंदिर में माचिस का गुप्त दान करने से क्या होता है?
हनुमान मंदिर में माचिस का दान शुभ क्यों होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माचिस अग्नि तत्व की प्रतीक मानी जाती है, जो शुद्धि, साहस और कर्मशीलता का प्रतिनिधित्व करती है। यह तत्व विशेष रूप से मंगल ग्रह से संबंधित होता है, जो कार्यक्षमता, पराक्रम और निर्णय शक्ति का कारक माना जाता है। हनुमान जी भी स्वयं मंगल तत्व से जुड़े हुए हैं। अतः माचिस का दान करना मंगल को संतुष्ट करने और हनुमान जी की कृपा पाने का एक प्रतीकात्मक माध्यम बन जाता है। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति हनुमान मंदिर में माचिस का गुप्त दान करता है, तो उसके जीवन की कई समस्याएं दूर होने लगती हैं और जीवन में सफलता के योग बनने लगते हैं।
मंदिर में गुप्त दान क्यों करना चाहिए?
गुप्त दान का उल्लेख विष्णु पुराण और अन्य ग्रंथों में कई बार आता है। ऐसा कहा जाता है कि जब दान बिना दिखावे के किया जाए, तब वह सच्चे पुण्य का कारक होता है और उसके फल कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं। हनुमान जी को गुप्त रूप से माचिस दान करना एक ऐसा ही उपाय है, जिसे कई लोग संकट निवारण, भय मुक्ति और सफलता प्राप्ति के लिए करते हैं। गुप्त दान इस तरीके से किया जाता है कि जिसके बारे में किसी को पता न चले। चूंकि ये गुप्त तरीके से किया जाता है, इसलिए इसे गुप्तदान का नाम भी दिया जाता है। हनुमान मंदिर में कई चीजों का गुप्त दान करने की सलाह दी जाती है, जिसमें से एक है माचिस। ऐस करने से आपके जीवन में कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
हनुमान मंदिर में माचिस का गुप्त दान करने के लाभ
ऐसा माना जाता है कि जब कुंडली में राहु-केतु या शनि की प्रतिकूल दशाएं चल रही हों, तो यह उपाय मन और वातावरण से डर, बुरे स्वप्न और मानसिक अशांति को दूर करता है। ऐसा करने से आपके जीवन के कई दोषों से मुक्त होने में मदद मिलती है और आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है। यही नहीं मंगल दोष से पीड़ित जातकों को वैवाहिक जीवन, संपत्ति विवाद और गुस्से की समस्या होती है। ऐसे में माचिस जो कि अग्नि तत्व का प्रतीक होती है, उसका दान इस दोष की ऊर्जा को शांत करने में सहायक माना जाता है। हनुमान जी को निर्भयता का प्रतीक माना जाता है। मंदिर में गुप्त रूप से माचिस दान करने से व्यक्ति को मानसिक शक्ति, साहस और स्थिरता की अनुभूति होती है।
यही नहीं यदि किसी को कार्यस्थल में मान-सम्मान नहीं मिल रहा हो, किसी का प्रमोशन किसी वजह से रुका हुआ हो या स्थानांतरण मनचाही जगह नहीं हो रहा हो, तो हनुमान मंदिर में मंगलवार अथवा शनिवार को माचिस का गुप्त दान करने से लाभ हो सकता है। यह उपाय विशेष रूप से तब प्रभावी होता है जब कुंडली में दशम भाव या मंगल-शनि संबंध प्रतिकूल हो।
इसे जरूर पढ़ें: कुंडली में है मंगल दोष, जौ के इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं
कैसे करें हनुमान मंदिर में माचिस का यह उपाय?
शुभ दिन-इस उपाय को करने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन मंगलवार या शनिवार का होता है। यदि आप इन दिनों में यह उपाय करती हैं, तो आपके जीवन में इसके बहुत शुभ लाभ हो सकते हैं।
शुभ स्थान: इस उपाय को करने के लिए आप किसी प्रामाणिक हनुमान मंदिर में जाएं और वहां माचिस का दान गुप्त तरीके से करें। इसके लिए आप एक साबुत माचिस की डिब्बी ले जाएं और बिना किसी को बताए उसे मंदिर में किसी कोने में चुपचाप रख दें।
संकल्प: मन में यह भावना रखें – 'हे पवनपुत्र हनुमान, मेरे जीवन के तमस को प्रकाश में बदल दो। कृपया मेरी बाधाएं दूर करो।'
यदि आप इस गुप्त तरीके से किसी भी हनुमान मंदिर में माचिस का दान करती हैं तो आपके जीवन में इसके बहुत से सकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों