शास्त्रों में पितृपक्ष से जुड़े कई नियम बताए गए हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। वहीं, पितृपक्ष के दौरान जिस दिन घर में श्राद्ध की तिथि हो उस दिन से जुड़े भी कुछ नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है नहीं तो इससे श्राद्ध की विधि पूर्ण नहीं मानी जाती है और दोष भी लगता है। ठीक ऐसे ही अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या श्राद्ध वाले दिन अगर में कपड़े नहीं धोने चाहिए और अगर ऐसा है तो इसके पीछे का कार क्या है। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
श्राद्ध का दिन पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति और उनकी तृप्ति के लिए विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन का वातावरण बहुत शुद्ध और सात्विक होना चाहिए। नहीं तो जरा सी भी चूक पितरों को क्रोधित कर सकती है जिससे पितृ दोष भी लग सकता है।
ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध के दिन पितर अपने वंशजों के घर आते हैं। इस दौरान घर में किसी भी प्रकार का अपवित्र या अनुचित कार्य नहीं होना चाहिए। कपड़े धोना एक ऐसा कार्य माना जाता है जिससे पानी का बहाव होता है और उसमें से कुछ अपवित्रता निकलती है जो पितरों की आत्मा को अशांत कर सकती है और उन्हें नाराज भी।
श्राद्ध के दिन सात्विक और पवित्र रहना अत्यंत आवश्यक माना जाता है। कपड़े धोने से संबंधित कुछ क्रियाएं जैसे कपड़ों का निचोड़ना और उन्हें सुखाना, ज्योतिष में अपवित्र मानी जाती हैं। इसलिए, यह सुझाव दिया जाता है कि इस दिन इन कार्यों से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में पानी को पितरों की मुक्ति का स्रोत माना गया है।
ऐसे में पानी का बहाव और वो भी नाली जैसी जगह पर पितृ दोष और घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है। इसके अलावा, श्राद्ध के दिन व्यक्ति को अपने मन को शांत रखना चाहिए ताकि वह पूरी तरह से पितरों का तर्पण कर सके। कपड़े धोना एक शारीरिक और मानसिक रूप से थकाने वाला कार्य होता है जिससे पूजा में बाधा आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Akal Mrityu: अकाल मृत्यु वाले लोगों का श्राद्ध सामान्य श्राद्ध से कैसे अलग है? जानें सही विधि
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।