Shattila Ekadashi Shubh Muhurat 2024 : कब है षटतिला एकादशी, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

Shattila Ekadashi Shubh Muhurat 2024: षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है और इस दिन लोग विधि-विधान से व्रत करते हैं। मान्यतानुसार इस दिन व्रत करने वालों को फलाहार का सेवन करना चाहिए। 

 
shattila ekadashi  date shubh muhurat and Significance

(Shattila ekadashi 2024 date shubh muhurat and significance) हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी के दिन तिल का 6 तरह से उपयोग किया जाता है। इसलिए इसे षटतिला कहा जाता है।

इतना ही नहीं तिल से भगवान विष्णु की पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में षटतिला एकादशी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और पूजा का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

जानें कब है षटतिला एकादशी 2024? (Shattila Ekadashi Kab Hai 2024)

lord vishnu mantra

हिंदू कैलेंडर के अनुसार षटतिला एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि दिनांक 05 फरवरी को शाम 05 बजकर 24 मिनट से लेकर इसका समापन दिनांक 06 फरवरी को 04 बजकर 07 मिनट पर होगा। उदया तिथि का ध्यान रखते हुए एकादशी का व्रत दिनांक 06 फरवरी दिन मंगलवार को रखा जाएगा।

जानें षटतिला एकादशी 2024 पूजा मुहूर्त (Shattila ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

दिनांक 06 फरवरी को षटतिला एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त मंत्र) में स्नान करके पूजा-पाठ करने की परंपरा है। उस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 30 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 21 मिनट तक है।

इस दिन अभिजीत मुहूर्त का समय - दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 15 मिनट तक है।

पूजा का शुभ समय - सुबह 10 बजकर 02 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक है। यह समय पूजा करने के लिए बेहद शुभ है।

इसे जरूर पढ़ें -February Ke Tyohar List 2024: इस माह के महत्‍वपूर्ण तीज-त्‍यौहारों के बारे में जानें

षटतिला एकादशी 2024 के दिन बन रहे हैं शुभ योग (Shattila ekadashi 2024 Shubh Yog)

षटतिला एकादशी के व्याघात योग भी बना रहा है। जो सुबह 08 बजकर 50 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 09 मिनट तक है। उस दिन ज्येष्ठ नक्षत्र सुबह 07 बजकर 35 मिनट तक है। उसके बाद मूल नक्षत्र आरंभ हो जाएगा। इसलिए इस दौरान अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं, तो उसमें आपको हजार गौ दान करने का शुभ फल प्राप्त होगा। साथ ही आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां भी दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - श्री कृष्ण ने क्यों किया था मां काली का रूप धारण, जानें रोचक कथा

जानें षटतिला एकादशी का महत्व (Shattila ekadashi 2024 Significance)

lord Vishnu image

षटतिला एकादशी के दिन जो व्यक्ति व्रत रखता है। उसे सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है और वैकुंठ धाम की भी प्राप्ति हो सकती है। इस दिन नहाने के पानी में तिल डालकर स्नान करने से लाभ हो सकता है। साथ ही भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) की कृपा भी बनी रहेगी। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति जितना दान करता है। उसके स्वर्ग में रहने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। इसलिए इस दिन तिल का दान अवश्य करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP