sawan putrada ekadashi 2025 laddu gopal puja niyam

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करें, जानें नियम

हिंदू धर्म में सावन महीने में पड़ने वाली एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। अब ऐसे में इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा विशेष रूप से करने का विधान है। आइए इस लेख में लड्डू गोपाल की पूजा विधि और नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 11:11 IST

सावन पुत्रदा एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और यह संतान प्राप्ति की कामना करने वाले दंपत्तियों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान विष्णु के बाल स्वरूप, लड्डू गोपाल की पूजा का भी विशेष विधान है। माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से लड्डू गोपाल की पूजा करने से न केवल संतान सुख प्राप्त होता है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और शांति भी बनी रहती है। अब ऐसे में इस दिन किस विधि से लड्डू गोपाल की पूजा करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा किस विधि से करें?

laddu-gopal-dress-designs

  • एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें। हाथ में जल लेकर संतान प्राप्ति या परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजा का संकल्प लें।
  • एक साफ चौकी पर लड्डू गोपाल को स्थापित करें। उन्हें पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल का मिश्रण से स्नान कराएं। स्नान के बाद शुद्ध जल से स्नान कराकर साफ वस्त्र पहनाएं।
  • लड्डू गोपाल का सुंदर श्रृंगार करें। उन्हें मोरपंख, मुकुट, बांसुरी और आकर्षक वस्त्र पहनाएं। आप उन्हें माला और अन्य आभूषणों से भी सजा सकते हैं।
  • लड्डू गोपाल को उनकी प्रिय वस्तुएं जैसे माखन-मिश्री, फल, और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाएं। तुलसी का पत्ता भोग में अवश्य रखें, क्योंकि यह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। भोग लगाने के बाद घी का दीपक जलाकर लड्डू गोपाल की आरती करें। आरती के दौरान "ओम नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप कर सकते हैं।
  • पूजा के दौरान गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि यह संभव न हो, तो विष्णु सहस्त्रनाम या 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें। अंत में, हाथ जोड़कर लड्डू गोपाल से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
  • एकादशी का व्रत निराहार या फलाहार रहकर किया जा सकता है। अगले दिन यानी द्वादशी को शुभ मुहूर्त में व्रत का पारण करें।
  • आखिर में आप लड्डू गोपाल की आरती करें।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने के नियम

  • सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा में तुलसी दल का उपयोग जरूर करें।
  • इस दिन लड्डू गोपाल को माखन और मिश्री का भोग लगाएं।
  • इस दिन किसी भी तरह की तामसिक चीजें न लें।
  • लड्डू गोपाल की आरती करने के बाद तुलसी माता की आरती जरूर करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें -  Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने का महत्व

77412436

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई दांपत्ति संतान की इच्छा रखता है तो इस दिन विशेष रूप से लड्डू गोपाल की पूजा करें। इससे संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें -  Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;