Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है धनु और मीन राशि के लोगों का आपसी रिश्ता

अगर आपकी राशि धनु है तो मीन राशि के साथ अपनी अनुकूलता के बारे में यहां विस्तार से जरूर जान लें। आज हम आपको धनु और मीन राशि वालों के बीच के तालमेल और उनके आपसी संबंधों के बारे में टैरो कार्ड की मदद से बताने जा रहे हैं।  

compatibility of sagittarius and pisces

हर राशि का दूसरी राशि के साथ एक नाता होता है। हालांकि यह पूर्णतः इस पर निर्भर करता है कि दोनों राशियों के बीच साझेदारी कितनी है और इस साझेदारी का आधार होता है ग्रहों का मेल। दोनों राशियों के स्वामी ग्रह जिनते मिलते होंगे उतना ही दोनों राशि के लोगों का रिश्ता मजबूत होगा।

वहीं, अगर ग्रहों में आपसी तालमेल नहीं होगा तो इससे दोनों राशि के जातकों के रिश्ते पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां एक ओर राशियों में आपसी संबंध की गहराई जानने के लिए कुंडली का सहारा लिया जाता है। वहीं, टैरो कार्ड भी दो राशियों के रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बताता है।

ऐसे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से आइये जानते हैं कि धनु और मीन राशि के बीच प्यार, परिवार या पेशेवर रूप से कितनी कॉम्पैटेबिलिटी है।

धनु राशि के लोगों का स्वभाव (Personality of Libra Zodiac)

धनु राशि के लोग स्वतंत्र विचार के होते हैं। इनकी काल्पनिक शक्ति बहुत अच्छी होती है। धनु राशि के जातकों को कल्पना में ही रहना बहुत पसंद होता है। धनु राशि के जातक बहुत इमोशनल होते हैं और अधिकतर निर्णय भावुक होकर लेते हैं जिसकी वजह से यह खुद को ही कई बार दुख पहुंचाते हैं।

dhanu rashi symbol

धनु राशि के लोगों में दिखावटीपन नहीं होता है। जो इनके मन में होता है वही इनके मुंह पर भी होता है। धनु राशि के लोग हमेशा दूसरों का विश्वास बनाए रखने में सफल रहे हैं। दूसरों की सहायता करना यह अपना पहले धर्म समझते हैं। हालांकि, यह अपने लिए हमेशा नकारात्मक ही सोचते हैं।

यह भी पढ़ें:Zodiac Compatibility: कैसा होता है धनु और मेष राशि का रिश्ता, टैरो कार्ड से जानें

मित्र के रूप में धनु और मीन की अनुकूलता (Sagittarius and Pisces Compatibility as Friends)

Sagittarius and Pisces Compatibility as Friends

धनु राशि वाले मीन राशि के मित्र के रूप में 80% अनुकूल होते हैं। उनमें एक-दूसरे को समझने की अच्छी काबिलियत होती हैं और दोनों एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। धनु और मीन राशि के जातक दोस्त के रूप में एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

पार्टनर के रूप में धनु और मीन की अनुकूलता (Sagittarius and Pisces Compatibility as Partner)

Sagittarius and Pisces Compatibility as Partner

लव पार्टनर के रूप में धनु राशि वालों की अनुकूलता मीन राशि के साथ 60-70% होती है। मीन राशि वाले धनु की बात सुनते हैं और उसकी बात मानते हैं जिससे उनका रिश्ता सहज और लंबे समय तक चलने वाला बनता है। धनु और मीन राशि के बीच ट्रस्ट बहुत गहरा होता है।

माता-पिता और बच्चे के रूप में धनु और मीन की अनुकूलता (Sagittarius and Pisces Compatibility as Parents)

Sagittarius and Pisces Compatibility as Parents

धनु और मीन राशि में बच्चे और माता पिता के लिहाज से 40% अनुकूलता है क्योंकि पेरेंट्स के तौर पर दोनों ही राशियां अपने विचार थोपने की कोशिश करती हैं, जिससे उनके बीच झड़प और असहमति पैदा होती है। हालांकि दोनों राशियों के बच्चे मात-पिता की सेवा भरपूर करते हैं।

यह भी पढ़ें:Zodiac Compatibility: धनु और मिथुन राशि के रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स

बॉस और एम्प्लॉई के रूप में धनु और मीन की अनुकूलता (Sagittarius and Pisces Compatibility as Employee-Boss)

Sagittarius and Pisces Compatibility as Employee Boss

पेशेवर सेटअप में बॉस और कर्मचारी के रूप में धनु और मीन राशि वालों की एक-दूसरे के साथ 30% अनुकूलता होती है। उनके काम करने और लक्ष्य हासिल करने के तरीके अलग-अलग होते हैं। मीन राशि वाले थोड़े धीमे होते हैं जबकि धनु राशि वाले काम करने में तेज होते हैं।

अगर आपकी राशि धनु है तो आप मीन राशि के साथ अपनी अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP