(chaupai of hanuman chalisa) सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के लिए मंत्रों का उच्चारण करने बहुत शुभ और उत्तम फलदायी माना जाता है। वहीं हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार आज भी प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी धरती पर भ्रमण करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है और उनकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है और सभी कष्टों से भी छुटकारा मिल सकता है। अब ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष है, तो उसे हनुमान चालीसा के कुछ ऐसे चौपाई हैं, जिनका पाठ करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हनुमान चालीसा की इस चौपाई को महत्वपूर्ण माना गया है। अगर किसी जातक के मन में किसी प्रकार का भय बना रहता है, तो नियमित रूप से इस चौपाई का जाप करने से मन का भय समाप्त हो जाता है और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।
अगर कोई जातक किसी बीमारी से ग्रसित है, तो नियमित रूप से सुबह और शाम को हनुमान जी का नाम लेकर इस चौपाई का जाप करें। इससे लाभ हो सकता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती है।
हनुमान चालीसा का ये चौपाई बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योकि हनुमान जी आठ सिद्धि और नौ निधियों को देने वाले ईश्वर हैं। इन्हें ये वरदान माता सीता ने दिया है। अगर किसी व्यक्ति को जीवन में सिद्धि प्राप्त करनी हौ, तो हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ जरूर करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - इस मंदिर में भगवान हनुमान बने डॉक्टर और मूर्ति करती है नृत्य
अगर किसी जातक को ज्ञान, बुद्धि, विवेक और धन के लिए सिद्ध प्राप्त करना हो, तो उसे हनुमान चालीसा की इस चौपाई का नियमित रूप से जाप करना चाहिए। बता दें, विद्या और चतुराई के लिए यह चौपाई महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman Puja : हनुमान जी की पूजा करते वक्त महिलाएं रखें इन 4 बातों का ध्यान
अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करना उत्तम फलदायी माना जाता है। ऐसे में अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं और बार-बार काम में असफलता मिल रही है, तो इस चौपई का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। इस चौपाई से लाभ हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।