सावन के महीने में 13 जुलाई, रविवार से पंचक शुरू हो गए हैं जो 17 जुलाई तक रहेंगे। ऐसे में सावन के पहले सोमवार पर यानी कि 14 जुलाई को पंचक का साया पड़ रहा है। यूं तो पूजा-पाठ करने पर पंचक का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि पूजा और पंचक का दोष न लगे। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन के पहले सोमवार पर पंचक में कैसे भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
सावन के पहले सोमवार पर पंचक में कैसे करें शिव पूजा?
शास्त्रों के अनुसार, सावन के पहले सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। पंचक होने के कारण कोशिश करें कि जल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नहाएं क्योंकि हल्दी दोषों को नष्ट करती है और दुष्प्रभावों को रोकती है।
इसके बाद, भगवान शिव का ध्यान करें और पूजा का संकल्प लें। फिर घर पर स्थापित या मंदिर में विराजित शिवलिंग का जलाभिषेक करें। शिव पुराण में भी बताया गया है कि पंचक के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए शिवलिंग जलाभिषेक शुभ होता है।
यह भी पढ़ें:सावन माह के ब्रह्म मुहूर्त में करें ये 3 काम, घर में धन की कमी हो सकती है दूर
फिर, भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद उन्हें बेलपत्र, धतुरा, फूल, चंदन आदि अर्पित करें। यह सब अर्पित करते समय भगवान शिव का स्मरण करते हुए उनके पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें। फिर शिवलिंग पर भोग अर्पित करें।
इसके बाद, शिवलिंग की आरती करें। यूं तो शिवलिंग की पूजा की यह सामान्य विधि है, लेकिन अगर सावन या सावन सोमवार पर पंचक पड़ जाए तो ऐसे में शिवलिंग पर चढ़ाई गई समस्त सामग्री को पूजा के बाद किसी को दान कर देना चाहिए।
इससे पंचक का बुरा असर भी नहीं पड़ता है और पूजा में किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है। इसके अलावा, शिवलिंग पर चढ़ाई सामग्री दान करने का 100 गुना फल मिलता है। साथ ही, ऐसे दान से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें:शिवलिंग पर सबसे पहले जल चढ़ाया जाता है या बेलपत्र? जानें
चूंकि सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया है, ऐसे में शिव पूजन के दौरान या शिव पूजन के बाद कम से कम 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप इसलिए क्योंकि यह मंत्र आरोग्य प्रदान करता है और बीमारी दूर करता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों