Numerology Health Prediction 2024: इस साल 4 भाग्यांकों को रखना होगा सेहत का ज्यादा ध्यान, जानें अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी

इस साल अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी के अनुसार सभी भाग्यांकों के जीवन में मिले-जुले प्रभाव संभव हैं। अगर आप अपने भविष्य के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें। 

numerology health prediction

हम सभी इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं कि आने वाले समय में आपकी सेहत कैसी रहेगी, आपकी नौकरी में क्या उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, आपको धन लाभ होगा या हो सकता है नुकसान। ऐसी किसी भी जानकारी के लिए आप अंक ज्योतिष की भविष्वाणी पर विश्वास कर सकते हैं।

अंक ज्योतिष आपके भाग्यांक के अनुसार आने वाले समय में होने वाले बदलावों के बारे में बता सकता है। अगर आप भी इस बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं कि आपके भाग्यांक के लिए इस साल सेहत में क्या उतार-चढ़ाव हो सकते हैं तो न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ शेफाली गर्ग से जानें अपनी सेहत के बारे में विस्तार से।

भाग्‍यांक- 1

numerology helath prediction for  number

भाग्यांक 1 का स्वामी सूर्य होता है और इस अंक के लोग स्वभाव से स्वाभिमानी होते हैं। साल 2024 में अगर हम इनकी सेहत की बात करें तो आपको इस साल तनाव से बचने की जरूरत है।

तनाव की वजह से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आप काम के तनाव से ज्यादा चिंतित हो सकते हैं। इस साल तनाव की वजह से आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव् बने रहेंगे और कई छोटी-मोती शारीरिक समस्याएं बनी रहेंगी। वर्कप्लेस का प्रेशर आपको शारीरिक रूप से नुक्सान पहुंचा सकता है, इसलिए इसे कम करने के लिए ध्यान और योग करें।

यह भी पढ़ें: Numerology Prediction 2024: जानें क्‍या है आपके भाग्‍य में, कैसा रहेगा आपका नया वर्ष?

भाग्‍यांक-2

भाग्यांक 2 के लोगों पर चंद्रमा का प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से ये शांत स्वभाव के होते हैं और रचनात्मक प्रवृत्ति के होते हैं। आपकी सेहत की बात करें तो आपकी मनः स्थिति ज्यादा क्रोध करने की वजह से खराब हो सकती है जिसका असर आपकी शारीरिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।

इस साल सेहतमंद बने रहने के लिए अपने क्रोध को नियंत्रित रखने की कोशिश करें और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें। क्रोध की वजह से आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है, इसलिए आप इससे बाहर निकलें। इस साल आपको त्‍वचा से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं, इसलिए कोई छोटी समस्या होने पर ही इसका इलाज करवाएं जिससे समस्या कोई बड़ा रूप न धारण करे।

भाग्‍यांक- 3

health prediction for number

भाग्यांक 3 को गुरु बृहस्पति नियंत्रित करते हैं और उन्हें हर काम में सफलता मिलती है। अगर आपकी सेहत की बात करें तो आपकी ज्यादा सोचने की आदत आपको इस साल परेशान कर सकती है।

कई बार आपके मन की बात मन में रहने की वजह से आगे चलकर समस्याएं आ सकती हैं। आपको परेशान होने के कारण कई तरह की मानसिक समस्याएं आ सकती हैं। यदि आपका तनाव बढ़ेगा तो आपकी सेहत पर भी इसका बुरा असर हो सकता है।

आपको पूरे साल छोटी-मोटी शारीरिक समस्याएं बनी रहेंगी, लेकिन इससे घबराने के बजाय मानसिक शांति बनाए रखें और कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

भाग्‍यांक-4

अंक 4 का स्वामी राहु है और इसके प्रभाव की वजह से आपका मन एक जगह पर केंद्रित नहीं होता है। आपके मन में हमेशा भ्रम की स्थिति बनी रहती है। यदि हम सेहत की बात करें तो साल 2024 में आपको कोई बड़ी समस्या न होने के संकेत हैं, लेकिन छोटी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे मौसमी बीमारियां या फिर मानसिक तनाव बने रहेंगे।

इस साल आपको छोटी-मोटी चोटों से भी बचने की जरूरत है। इसलिए वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। आपको खान-पान पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, अन्यथा आपको मोटापे की शिकायत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Numerology Love Prediction 2024: इस साल इन 5 भाग्यांकों को मिल सकता है प्यार में धोखा, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

भाग्‍यांक-5

भाग्यांक 5 पर बुध का प्रभाव होता है और ये लोग बुद्धि से काफी तेज होते हैं। साल 2024 में आपको सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। यदि आपको कोई भी छोटी स्वास्थ्य समस्या है तब भी उसे नजरअंदाज न करें और समय-समय पर उसका इलाज करवाएं।

आपको यदि किसी भी समस्या के संकेत मिल रहे हैं तो उससे बाहर निकलने के लिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें और चिकित्सकीय सलाह जरूर लें। यदि आप छोटी बीमारियों का प्राथमिक उपचार करेंगे तो आपको बड़ी समस्याओं से निजात पाने में मदद मिलेगी।

भाग्‍यांक-6

what is your lucky number

भाग्‍यांक 6 के स्वामी शुक्र हैं और यह आपको आकर्षक रूप देता है। आप अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपको इस साल भी कुछ सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।

आपकी कुछ पुरानी बीमारियां बड़ा रूप ले सकती हैं और ज्यादा गंभीर हो सकती हैं। आप किसी भी बीमारी का तुरंत उपचार कराएं और बड़ी समस्याओं से बचें।

भाग्‍यांक-7

भाग्यांक 7 का स्‍वामी केतु है और आप ऐसे व्यक्ति हैं को हंसी मजाक पसंद करते हैं। आपकी सेहत के लिहाज से यह साल आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है आपकी कुछ पुरानी समस्याएं बड़ा रूप ले सकती हैं।

कोई पुरानी बीमारी आपको परेशां कर सकती है। आप शारीरिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे और छोटी समस्याएं बड़ा रूप धारण करेंगी जिससे बाहर निकलना आपके लिए मुश्किल होगा। आपको इस पूरे साल कोई ऐसी बीमारी हो सकती है जिसका इलाज चलता रहेगा।

भाग्‍यांक-8

helath prediction for number

इस भाग्यांक का स्वामी शनि हैं और इसलिए इन्हें धैर्य से भरपूर माना जाता है। अगर इस साल आपकी सेहत की बात की जाए तो आप काम में ज्यादा व्यस्त होंगे जिसकी वजह से सेहत पर ध्यान नहीं देंगे।

आपको सलाह दी जाती है कि आप काम में मन लगाएं, लेकिन सेहत को नजरअंदाज न करें। ऐसा करने पर आपको भविष्य में इसके नुक्सान हो सकते हैं और कोई बड़ी बीमारी आ सकती है। सेहत ठीक रहने से ही आपका शरीर और मन दोनों सुचारु रूप से चल सकता है।

भाग्‍यांक-9

भाग्यांक 9 का स्‍वामी मंगल को माना जाता है। यह ग्रह आपके भीतर साहस भरने में मदद करता है। आप जल्दी किसी समस्या से घबराते नहीं हैं, लेकिन

सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए निराशाजनक हो सकता है इसलिए आपको नियमित व्‍यायाम करना चाहिए। अपनी सेहत का आपको इस साल ज्यादा ध्यान रखना होगा जिससे आपको कोई बड़ी बीमारी न हो।

सभी भाग्यांकों के लिए इस साल सेहत को लेकर उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। आप किसी भी समस्या से घबराएं नहीं और संयम से काम लें जिससे कोई बड़ी बीमारी न हो।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP