हिंदू धर्म में कुछ पर्वों का विशेष महत्व है। किसी भी व्रत-त्योहार को पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। इन्हीं पर्वों में से एक है सावन में पड़ने वाली पंचमी तिथि, इसे नाग पंचमी कहा जाता है और इस दिन पूजन विशेष रूप से फलदायी माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन नाग की पूजा करने से आपके जीवन के कई दोष दूर हो सकते हैं। सावन के महीने में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक नाग पंचमी का पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
इस साल यह पर्व 9 अगस्त, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि यदि आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है तो आप कुछ विशेष उपाय आजमा सकते हैं। इस दिन नाग पूजन को बहुत शुभ माना होता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें काल सर्प दोष दूर करने के कुछ उपायों के बारे में।
नाग पूजन से दूर हो सकता है काल सर्प दोष
यदि आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर है और काल सर्प दोष है तो इसे दूर करने के लिए आप सावन में विशेष रूप से नाग पूजन करें। इसके लिए आप किसी कागज़ पर नाग देवता का चित्र बनाएं या फिर बाजार से इनके चित्र वाला कैलेंडर लाएं और इसमें सिंदूर से टीका लगाकर नाग देव का पूजन करें। साथ ही, नाग देवता की तस्वीर में पीले फूल चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि यदि किसी पूर्वज से गलती से या जानबूझकर किसी नाग की हत्या हो गई है तो आपकी कुंडली में काल सर्प दोष लग सकता है। ऐसे में आपको इसे दूर करने के लिए सावन की नाग पंचमी में विशेष रूप से पूजन करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन मनचाहा फल पाने के लिए क्या करें और क्या न करें?
चांदी के नाग-नागिन की करें स्थापना
यदि आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है तो आपको नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग नागिन घर में स्थापित करने चाहिए। अपनी सामर्थ्य अनुसार आकार के नाग-नागिन घर लाएं और उन्हें कच्चे दूध से स्नान कराएं।
स्नान कराने के बाद इन्हें घर के मंदिर में स्थापित कर दें और उनका पूजन भक्ति पूर्वक करें। नाग देवता से काल सर्प दोष मुक्ति की पार्थना करें और उनका पूजन नियमित रूप से करें। इस उपाय से आपकी कुंडली में पड़ने वाले काल सर्प दोष दूर होते हैं। इसके साथ ही आप यदि घर में शिवलिंग का पूजन करेंगे तो आपको कई दोषों से मुक्ति मिल सकती है।
नाग पंचमी के दिन दान-पुण्य करें
यदि आपकी कुंडली में कोई दोष है, तो नाग पंचमी के दिन दान-पुण्य करना अत्यंत लाभकारी हो सकता है। इस दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और मोक्ष प्राप्ति का सबसे आसान उपाय माना जाता है।
दान-पुण्य को हमेशा से ही ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। नाग पंचमी के दिन दान-पुण्य करने से न केवल कुंडली में मौजूद दोषों का निवारण होता है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन में समृद्धि और शांति का कारक भी बनता है।
नाग पंचमी के दिन दान करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और उसके सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। यह दिन भगवान नाग देवता की पूजा और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का होता है, जिससे व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यही नहीं यदि आप इस दिन दान करते हैं तो आपकी कुंडली से काल सर्प दोष मुक्त होते हैं।
भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक करें
नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व है। यदि आप इस दिन घर में रुद्राभिषेक का आयोजन करते हैं या शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, तो इससे आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। यह उपाय आपकी कुंडली में मौजूद काल सर्प दोष को भी दूर करने में सहायक होता है।
नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इस दिन किया गया रुद्राभिषेक आपके लिए ज्यादा प्रभावी हो सकता है। आप भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल, दूध, शहद और अन्य पवित्र सामग्रियां चढ़ा सकती हैं। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और सभी प्रकार की परेशानियों का निवारण करता है।
काल सर्प दोष की वजह से जीवन में विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। रुद्राभिषेक से जीवन की समस्याओं का निवारण हो सकता है। यह उपाय भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने और काल सर्प दोष से मुक्ति पाने का प्रभावी माना जाता है। मुख्य रूप से यदि आप नाग पंचमी के दिन नियम से रुद्राभिषेक करने के साथ शिव मंत्रों का जाप करते हैं तो काल सर्प दोष दूर हो सकता है।
नाग पंचमी के दिन आप भी इन उपायों को आजमाकर कुंडली से काल सर्प दोष मुक्त कर सकते हैं और जीवन में समृद्धि बनाए रख सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों