करीब एक महीने के विराम के बाद अब घर-आंगन एक बार फिर शुभ कार्यों से रौशन होने को तैयार हैं। 13 अप्रैल को खरमास की समाप्ति के साथ ही 14 अप्रैल से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। सूर्य के मीन राशि से निकलते ही ग्रहों की स्थिति अनुकूल हो जाएगी, जिसे विवाह जैसे शुभ संस्कारों के लिए समय शुभ माना जाएगा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, अप्रैल माह में खरमास के बाद विवाह के कुल 10 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल में विवाह के ये शुभ अवसर किन-किन तिथियों पर पड़ रहे हैं।
अप्रैल 2025 में कब समाप्त हो रहा है खरमास? (Kharmas Kab Khatm Ho Raha Hai?)
हिन्दू पंचांग के अनुसार, 14 अप्रैल को रात 3 बजकर 21 मिनट पर सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इसी दिन सूर्य मेष संक्रांति मनाई जाएगी। इसे नए सौर वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है। इस दौरान सभी राशियों को सूर्य की शुभता प्राप्त होती है।
अप्रैल 2025 में कब हैं विवाह की शुभ तिथियां? (Vivah Muhurat In April 2025)
खरमास की समाप्ति के बाद शादी के लिए पहली शुभ तिथि 14 अप्रैल, सोमवार के दिन पेड़ रही है। इसके बाद दूसरी शुभ तिथि 16 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ेगी। फिर उससे अगला शुभ मुहूर्त विवाह के लिए 17 अप्रैल, बृहस्पतिवार के दिन है। ये तिथियां बहुत विशेष मानी जा रही हैं।
वहीं, 18 अप्रैल शुक्रवार, 19 अप्रैल शनिवार, 20 अप्रैल रविवार और 21 अप्रैल सोमवार आदि ये तिथियां भी ज्योतिष गणना के अनुसार विवाह के लिए उत्तम मानी जा रही हैं। फिर 25 अप्रैल शुक्रवार, 29 अप्रैल मंगलवार और 30 अप्रैल बुधवार को भी विवाह शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Marriage Remedies: नहीं पता है गोत्र तो बिना दोष के ऐसे करें विवाह
अप्रैल 2025 का सबसे ज्यादा विवाह शुभ मुहूर्त कौन सा है? (What is the Best Marriage Date In April 2025?)
30 अप्रैल को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पड़ रही है यानी कि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया एक ऐसी तिथि है जिस दिन कोई भी शुभ काम बिना किसी मुहूर्त के किया जा सकता है। ऐसे में विवाह के लिए अक्षय तृतीया से अधिक शुभ और कुछ भी नहीं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों