कई बार ऐसा होता है कि हम मेहनत बहुत करते हैं लेकिन हमें मेहनत के अनुसार सफलता नहीं मिल पाती है विशेष तौर पर व्यापार के मामले में। व्यापार बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं तरीके अपनाते हैं मगर बिजनेस है कि चलने का नाम नहीं लेता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि इसके पीछे का कारण आपकी मेहनत में कमी हो, बल्कि कई बार ग्रह-नक्षत्रों की अशुभता के कारण भी ऐसे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर व्यापार बढ़ाना है और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करनी है तो अपनी दुकान या व्यापारिक स्थल पर ये 5 चीजें अवश्य रखें।
दुकान में रखें कुबेर यंत्र
कुबेर को धन का देवता माना जाता है। दुकान में कुबेर यंत्र या उनकी छोटी प्रतिमा स्थापित करना बहुत ही शुभ होता है। माना जाता है कि कुबेर यंत्र धन के आगमन को बढ़ाता है और स्थिरता प्रदान करता है। इसे दुकान के उत्तरी कोने में या कैश काउंटर के पास रखना चाहिए, क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है। नियमित रूप से इसकी पूजा करने या इसे साफ रखने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
दुकान में रखें लक्ष्मी-गणेश
किसी भी नए कार्य की शुरुआत में गणेश जी की पूजा की जाती है ताकि सभी बाधाएं दूर हों और लक्ष्मी जी धन व समृद्धि प्रदान करती हैं। दुकान में लक्ष्मी-गणेश की संयुक्त मूर्ति स्थापित करना अत्यंत शुभ होता है। इन्हें दुकान के ईशान कोण में या उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ध्यान रहे कि गणेश जी लक्ष्मी जी के दायीं ओर हों। प्रतिदिन इनकी पूजा करने और साफ-सफाई रखने से दुकान में धन का प्रवाह बढ़ता है और व्यापार में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं।
दुकान में रखें कछुआ
कछुए को वास्तु शास्त्र में दीर्घायु, स्थिरता और धन का प्रतीक माना जाता है। दुकान में धातु पीतल या अष्टधातु या क्रिस्टल का कछुआ रखना व्यापार में स्थिरता और वृद्धि लाता है। इसे दुकान के पीछे की दिशा में या मुख्य द्वार की ओर देखते हुए रखना चाहिए, ताकि यह सुरक्षा और समृद्धि दोनों प्रदान करे। यह व्यापार को धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ने में मदद करता है और किसी भी प्रकार की हानि से बचाता है।
यह भी पढ़ें:घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से
दुकान में रखें श्री यंत्र
श्री यंत्र को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और यह धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। दुकान में श्री यंत्र की स्थापना करने से व्यापार में उन्नति होती है और ग्राहकों का आगमन बढ़ता है। इसे दुकान के ईशान कोण में या पूर्व दिशा में स्थापित करना सबसे उत्तम माना जाता है। श्री यंत्र को शुद्ध और पवित्र रखना चाहिए ताकि इसकी सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।
दुकान में रखें लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा को खुशी, समृद्धि और भाग्य का प्रतीक माना जाता है। इन्हें दुकान के मुख्य द्वार के सामने या कैश काउंटर के पास इस तरह रखना चाहिए कि वे दुकान के अंदर की ओर देख रहे हों। लाफिंग बुद्धा को रखने से दुकान में सकारात्मक माहौल बनता है, ग्राहक आकर्षित होते हैं और व्यापार में लाभ होता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर हंसी और खुशी का माहौल भी बनाए रखता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों