चातुर्मास शुरू होने से पहले घर में जरूर रखें ये चीजें, धन-धान्य में होगी वृद्धि

चातुर्मास को तपस्या, साधना, आत्मचिंतन और व्रत के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है। हालांकि इस दौरान ग्रहों की अशुभता एवं बाहरी नकारात्मकता भी प्रभावित करती है।
what we should keep at home before chaturmas 2025

चातुर्मास 2025 में 6 जुलाई, रविवार से शुरू हो रहा है और इसका समापन 1 नवंबर, शनिवार को देवउठनी एकादशी के साथ होगा। यह चार महीने की अवधि हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, और सृष्टि का संचालन भगवान शिव संभालते हैं।

इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे सभी मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। चातुर्मास को तपस्या, साधना, आत्मचिंतन और व्रत के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है। हालांकि इस दौरान ग्रहों की अशुभता एवं बाहरी नकारात्मकता भी प्रभावित करती है। ऐसे में घर में सकारात्मकता बनाए रखने और धन-धान्य में वृद्धि के लिए चातुर्मास शुरू होने से पहले ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा बताई गई ये चीजें अवश्य ले आएं।

चातुर्मास 2025 से पहले धन लाभ के लिए घर लाएं ये चीजें

कछुए को भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ माना जाता है और इसे घर में रखना बहुत शुभ होता है। धातु का कछुआ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और नकारात्मकता को दूर करता है।

chaturtmas 2025 shuru hone se pehle ghar mein kya rakhe

ऐसे में चातुर्मास शुरू होने से पहले इसे घर में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और धन-धान्य की वृद्धि होती है। इसे आप घर की उत्तर दिशा में रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:6 जुलाई से शुरू हो रहा है चातुर्मास, इस दिन कर लें 5 में से कोई 1 उपाय... घर में बनी रहेगी शुभता

मोरपंख को भगवान कृष्ण से जुड़ा हुआ माना जाता है और इसे बहुत पवित्र माना जाता है। इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वास्तु दोष भी दूर होते हैं।

चातुर्मास शुरू होने से पहले ही मोरपंख को घर में रखने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है। इसे आप घर के मुख्य द्वार पर या पूजा स्थान पर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:क्या चातुर्मास के दौरान करनी चाहिए तुलसी की पूजा?

ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति के लिए विभिन्न यंत्रों जैसे श्री यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, धन वर्षा यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है।

chaturtmas 2025 shuru hone se pehle ghar mein rakhe ye cheeze

चातुर्मास से पहले इनमें से कोई भी एक यंत्र घर में उचित स्थान पर स्थापित करके विधि-विधान से पूजा करने से धन में वृद्धि होती है और सभी कष्ट दूर होते हैं। स्थापना के समय स्थान के साथ दिशा का भी ध्यान रखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चातुर्मास के दौरान क्या दान करना चाहिए? 

    चातुर्मास के दौरान अन्न, वस्त्र, दवाइयां या धन देना अत्यंत पुण्यकारी होता है।