Jaya Parvati Vrat 2024: जया पार्वती व्रत में क्यों वर्जित होता है नमक का इस्तेमाल?

जया पार्वती व्रत हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 19 जुलाई, दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इस व्रत में माता पार्वती की पूजा का विधान है।   

jaya parvati vrat  traditions

हिन्दू धर्म में कई प्रकार के व्रतों का वर्णन मिलता है। इन्हीं में से एक है जया पार्वती व्रत जो हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 19 जुलाई, दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इस व्रत में माता पार्वती की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो भी कोई इस व्रत का पालन करता है उसके वैवाहिक जीवन में खुशियों का बसेरा हो जाता है। हालांकि इस व्रत से जुड़े कई कठिन नियम भी हैं और इन्हीं में से एक है नमक का वर्जित होना। जया पार्वती व्रत में किसी भी प्रकार के नमक का इस्तेमाल वर्जित माना गया है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

जया पार्वती व्रत 2024 पर नमक क्यों है वर्जित?

why salt is not allowed in jaya parvati puja

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार माता पार्वती ने सभी देवी-देवताओं को कैलाश पर्वत पर भोजन के लिए आमंत्रण दिया। सभी देवी-देवता कैलाश पहुंचे और माता पार्वती ने सभी के लिए कई प्रकार के व्यंजन बना रखे थे। जब माता पार्वती ने सबको भोजन परोसा तो सभी ने बड़े ही चाव से भोजन किया।

माता पार्वती के हाथों का भोजन कर सभी देवी-देवता बहुत प्रसन्न हुए, लेकिन जब स्वयं माता पार्वती ने अपने हाथ का भोजन खाया तो उन्हें पता चला कि खाने में नमक ही नहीं था। माता पार्वती ने यह देखा कि सभी देवी और देवताओं ने उनके आदर में बिना नमक का खाना बड़े ही भाव से ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें:विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो मां पार्वती के इन मंत्रों का करें जाप, जल्द ही मिलेगा अच्छा वर

तब माता पार्वती ने सभी देवी-देवताओं को यह बताया कि बिना नमक का भोजन व्रत वाले भोजन के समान माना जाता है और एक प्रकार से सभी देवी-देवताओं ने व्रत का पालन किया है। ऐसे में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी का दिन जया पार्वती व्रत के रूप में मनाया जाएगा जिसमें नमक वर्जित होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों जया पार्वती व्रत में नमक का उपयोग माना जाता है वर्जित। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP