Jaya Parvati Vrat Upay 2024: जया पार्वती व्रत के दिन करें ये उपाय, जीवनसाथी से दूर होगी अनबन

हर साल यह व्रत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। इस बार जया पार्वती व्रत 19 जुलाई, दिन शुक्रवार का है। जया पार्वती के दिन मान पार्वती की पूजा का विधान है।   

 
jaya parvati vrat  remedies

हिन्दू धर्म में जया पार्वती व्रत का बहतु महत्व माना जाता है। हर साल यह व्रत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। इस बार जया पार्वती व्रत 19 जुलाई, दिन शुक्रवार का है। जया पार्वती के दिन मान पार्वती की पूजा का विधान है। इसके अलावा, इस दिन वैवाहिक जीवन या विवाह से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय करने के लिए भी ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर जया पार्वती के दिन कौन से उपाय आजमाने से जीवनसाथी से अनबन दूर की जा सकती है।

जया पार्वती व्रत 2024 जीवनसाथी से अनबन दूर करने के उपाय

जया पार्वती व्रत के दिन एक लाल कपड़े में श्रृंगार का सामान रख लें। फिर उस कपड़े में 7 गांठें बांधकर उसे अपने जीवनसाथी के ऊपर से उसारें।

jaya parvati vrat  ke jyotish upay

अगर आपके जीवनसाथी और आपके बीच झगड़ा चल रहा है तो लाल कपड़े में बंधें सामान को उनके सोते समय सिर पर से उसर लें।

यह भी पढ़ें:Jaya Parvati Vrat 2024 Kab Hai: जया पार्वती व्रत कब है, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व

फिर इसके बाद किसी और दंपत्ति को वह सामान भेंट में दे दें। इस उपाय को करने से जीवनसाथी से आपकी अनबन जल्दी ही दूर होगी।

इसके अलावा, एक और उपाय भी आप कर सकते हैं। एक कटोरी में हल्दी और मेहंदी ले लें। फिर उसे अच्छे से घोल लें।

फिर उस हल्दी-मेहंदी के घोल को माता पार्वती को लगाएं। बहुत ज्यादा नहीं लगाना है बस श्रद्धा से एक बूंद भी अर्पित करना उत्तम रहेगा।

यह भी पढ़ें:Jaya Parvati Vrat 2024: जया पार्वती व्रत में क्यों वर्जित होता है नमक का इस्तेमाल?

फिर उसके बाद माता पार्वती के मंत्र 'गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्' का जाप करें।

jaya parvati vrat  ke upay

फिर इसके बाद अगर घोल बच जाए तो उसे अपने और अपने जीवनसाथी के हाथों पर लगाएं। इससे आपके बीच मधुरता बढ़ेगी।

अगर आपकी भी आपके जीवनसाथी के साथ अनबन रहती है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जन सकते हैं कि जया पार्वती व्रत के दिन कौन से उपाय अजमाने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP