श्रृंगार ही नहीं इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं सुहागिन महिलाओं के लिए गजरा

सुहागिन महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार में गजरा लगाने के विशेष महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। गजरा मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। 

Gajra Astro Significance

(gajra significance) हिंदू धर्म में गजरा लगाने के विशेष महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। सुहागिन महिलाओं के लिए गजरा सोलह श्रृंगार में बेहद अहम भूमिका निभाती है। इससे सुंदरता में भी चार-चांद लग जाते हैं। प्राचीन समय में जब भी कोई महिला सोलह श्रृंगार करती थी, तो गजरा अपने बालों में जरूर लगाती थीं। ऐसे में गजरा लगाने का धार्मिक महत्व क्या है, इसेक बारे में जानना बेहद जरूरी है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि गजरा का इतिहास क्या है और करवा चौथ में लगाने का क्या महत्व है।

गजरा लगाने का धार्मिक महत्व ( Significance of Gajra)

Maa Lakshami

चमेली की खुशबू से बना गजरा केवल देखने में ही नहीं, बल्कि इसकी सुगंध किसी भी व्यक्ति को आकर्षित कर सकती है। इसमें इस्तेमाल होने वाले फूल बेहद कोमल और सुंदर दिखते हैं। यह मां लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय है। वहीं मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) को प्रसन्न करने के लिए भी चमेली का फूल अर्पित की जाती है। इसी कारण बालों में गजरा लगाई जाती है।

करवा चौथ में गजरा लगाने का महत्व (Significance of Gajra in Karwa Chauth 2023)

Gajra

गजरा सुख-समृद्धि और सौभाग्य की निशानी मानी जाती है। जिस तरह बालों में इसे लगाने से बालों में सुगंध बरकरार रहती है, ठीक वैसे ही गजरा रिश्ते में महक को बरकरार रखती है। साथ ही सफेद फूल सुख-शांति का भी प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे लगाने से घर की सुख-शांति भी बनी रहती है और मां लक्ष्मी का भी वास होता है। गजरा दांपत्य जीवन को खुशनुमा बना देती है।

इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पति नहीं है पास तो ऐसे खोलें व्रत

गजरा में गुलाब का फूल लगाने का महत्व ( Significance of roses in Gajra)

कुछ महिलाएं अपने बालों में गजरा के साथ-साथ गुलाब का फूल लगाती हैं, जो प्रेम को दर्शाता है। बता दें, बालों में गुलाब लगाने से दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है और व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर भी हो जाती हैं।

गजरा में गुलदाउदी का फूल लगाने का महत्व (Significance of Chrysanthemum Flower in Gajra)

बालों में गजरा के फूलों में गुलदाउदी का फूल लगाने से घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही खुशियों का आगमन होता है और व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां भी दूर हो सकती है। इसलिए महिलाएं अपने बालों में गजरा के फूलों में गुलदाउदी का फूल जरूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ के दिन क्या करें और क्या न करें

गजरा में गुड़हल का फूल लगाने का महत्व ( Significance of Hibiscus Flower in Gajra)

बालों में गजरा में गुड़हल (गुड़हल फूल ज्योतिष महत्व) का फूल लगाने से घर की सकारात्मकता बनी रहती है और जीवन में शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। गुड़हल का फूल भी माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। इसे लगाने से वह प्रसन्न हो सकती हैं और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक रहती है।

गजरा लगाने के धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानें और और अगर अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP