Ganesh Visarjan

Ganpati Visarjan Vidhi 2025: बप्पा का इस खास विधि से करें विसर्जन, घर में बनी रहेगी कृपा

गणपति विसर्जन सही विधि अनुसार होना आवश्यक है ताकि बप्पा के जाने के बाद भी उनकी कृपा घर एवं परिवार पर बनी रहे और किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हावी न हो सके। 
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 14:16 IST

जितनी धूमधाम से चतुर्थी पर गणेश जी को घर लाया जाता है उतनी ही धूमधाम से गणपति विसर्जन कर गणेश जी को विदा किया जाता है। गणपति बप्पा के विसर्जन के लिए भी विधि और नियमों का खास महत्व होता है, तभी बप्पा के जाने के बाद भी उनकी कृपा घर एवं परिवार पर बनी रहती है और किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हावी नहीं होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं गणपति विसर्जन की संपूर्ण विधि के बारे में विस्तार से।

गणपति विसर्जन के लिए जानें सामग्री

  • सिंदूर
  • कुमकुम
  • अक्षत
  • पान
  • सुपारी 
  • लौंग
  • इलायची
  • नारियल
  • इत्र
  • फूल
  • फल

1 - 2025-08-28T134325.549

गणपति विसर्जन की जानें विधि

  • गणपति विसर्जन के दिन आपको बप्पा की पूजा उसी अनुसार करनी है, जैसे आपने अन्य दिनों में की है।
  • इसके बाद आप गणपति बप्पा को विदा करने से पहले उनके आसन जिस तरफ रखा है, उसकी दिवार के दोनों तरफ कुमकुम और हल्दी का टीका लगाएं। इससे बप्पा का आशीर्वाद बना रहता है। 
  • फिर आपको गणपति बप्पा को उनकी खास चीजों को अर्पित करना है, जैसे की दूर्वा घास, मोदक, नारियल, फूल और इत्र।
  • इसके बाद आपको गणपति बप्पा को गोद में उठाकर लेकर जाना है। एक पत्ते पर गंगाजल छिड़कर लाल कपड़ा बिछा लें और उसी पर गणपति रखें। 
  • जब आप उनका विसर्जन करें, तो उनको कुमकुम, अक्षत, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, हल्दी आदि अर्पित करें। 
  • इसके बाद आपको उनकी आरती करनी है।

गणपति विसर्जन करते समय मंत्रों का करें जाप

  • गणपति विसर्जन के दिन गणेश जी के ' ऊं श्री विघ्नराजाय नमः।' 
  • ऊं यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्। इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥" और "गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर। मम पूजा गृहीतां मेवं, पुनरागमनाय च॥"
  • ऊं गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर। यत्र ब्रह्मादयो देवाः' तत्र गच्छ हुताशन।
  • इन 2 मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए। इससे घर में सिद्धि, शक्ति और सकारात्मकता बनी रहती है।

3 - 2025-08-28T134323.999


यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan Date 2025: इन शुभ तिथियों और मुहूर्त पर करेंगी गणेश जी का विसर्जन तो पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं, जानें डीटेल

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जाना सकते हैं कि आखिर गणपति विसर्जन किस विधि से करना चाहिए और विसर्जन के समय कौन से मंत्रों का जाप करना माना जाता है शुभ।

WhatsApp Image 2025-08-27 at 1.36.27 PM

यह भी पढ़ें:  Margaj Ganesh Idol: घर में रखें गणेश जी की ये मूर्ति, धन लाभ के साथ बढ़ेगी समृद्धि

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;