how many parikrama should be done of lord hanuman

हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कितनी बार लगानी चाहिए?

हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा लगाने का विशेष महत्व बताया गया है। अब ऐसे में हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कितनी बार लगानी चाहिए। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 17:12 IST

सनातन धर्म में परिक्रमा लगाने की परंपरा बेहद महत्वपूर्ण है और ये सदियों से चली आ रही है। परिक्रमा को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। यह भक्त को पापों से मुक्ति दिलाने और पुण्य अर्जित करने में लाभकारी माना जाता है।

परिक्रमा हमेशा दक्षिणावर्त दिशा में लगाई जाती है। परिक्रमा के दौरान संबंधित देवता का मंत्र जाप अवश्य करनी चाहिए। इससे व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।

परिक्रमा करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है। अब ऐसे में हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कितनी बार लगानी चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कितनी बार लगानी चाहिए?

benefits-of-hanuman-ji-aarti-1690528784

हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा विशेष रूप से तीन बार करने की मान्यता है। परिक्रमा करने से पूजा का फल अत्यंत शीघ्र मिलता है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है। मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा और परिक्रमा करने का विशेष महत्व है। परिक्रमा करने के दौरान संकटमोचन हनुमान मंत्र का जाप जरूर करें। आप हनुमान चालीसा का भी पाठ कर सकते हैं।

हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा लगाने का महत्व क्या है?

हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनकी परिक्रमा लगाने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हनुमान जी को बल और साहस का देवता माना जाता है। उनकी परिक्रमा लगाने से व्यक्ति में शक्ति और साहस बढ़ता है।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग

हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा लगाने के बाद क्या करना चाहिए?

hanuman-ji-1702540548

हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा लगाने के बाद सबसे पहले प्रभु श्रीराम की स्तुति जरूर करें। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ करें। पाठ करते समय घी का दीपक जरूर जलाएं। हनुमान जी के चरणों में 07 पीपल के पत्ते चढ़ाएं और हनुमान जी के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman: तीन पत्नियों के बाद भी हनुमान जी क्यों कहलाते हैं बालब्रह्मचारी?

हनुमान जी की परिक्रमा लगाने के दौरान आप अपनी मनोकामनाएं मन में संकल्प लेकर बोलें और उसके बाद जब हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कर लें। तब उन्हें नारंगी सिंदूर लगाएं और लंगोट चढ़ाएं। इससे उत्तम फलों की प्राप्ति होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;