घर के पुराने कपड़े कैसे करना चाहिए दान, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें

ज्योतिष शास्त्र में कपड़ों का महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। यह भाग्य को चमका भी सकता है और कंगाल भी बना सकता है। 

Old Clothes Donation Rules

(Astro Clothes Donation) ज्योतिष शास्त्र में हर चीज के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। वहीं कपड़ों की बात करें, तो किसी भी व्यक्ति के लिए कपड़े बहुत जरूरी होते हैं। हर मौके के लिए व्यक्ति अलग-अलग तरह के कपड़े लेता है। वहीं जब वह कपड़े फट जाते हैं या पुराने हो जाते हैं, तो उसे जरूरतमंद व्यक्ति को दे दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, ज्योतिष शास्त्र में पुराने कपड़े दान करने के नियम के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि पुराने कपड़ो को कैसे दान करना शुभ माना जाता है। जिससे व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो कपड़े हम पहनते हैं, वह शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है और इसका संबंध सुख-समृद्धि से है। अगर कपड़े खराब हो जाते हैं, तो यह व्यक्ति के सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर सुख-समृद्धि का वास हो, फटे पुराने कपड़ों को तुरंत हटा देना चाहिए।

पुराने कपड़ों को धोकर करें दान

 image   ee

अगर आपके कपड़े पुराने हो गए हैं, तो उसे तुरंत हटा दें और इसे आप दान करना चाहते हैं, तो पुराने कपड़ों को धोकर दान करें। इससे आपके अंश उस कपड़े से निकल जाएंगे। साथ ही जब भी हम कोई भी पुराना कपड़ा किसी भी व्यक्ति को दान (दान करने के नियम) करते हैं, तो अवगुण भी कहीं न कहीं उस व्यक्ति को मिल जाते हैं। जिससे दान देने वाले को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए जब भी आप दान कर रहे हैं, तो उस कपड़े को धोकर ही दान करें।

इसे जरूर पढ़ें - घर में लग गया है पुराने कपड़ों का ढेर? तो इन जगहों पर करें दान

फटे कपड़ों को नया रूप देकर करें दान

कई बार जब कपड़े फट जाते हैं, तो हम उसे वैसे ही दान कर देते हैं, लेकिन यह गलत है। कभी किसी भी व्यक्ति को फटे कपड़े दान नहीं करना चाहिए। इसका संबंध राहु से है। अगर आप किसी व्यक्ति को फटे कपड़े दान करेंगे, तो इससे आपके कुंडली में स्थित राहु (राहुदोष उपाय) ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है और इससे काम में कभी सफलता नहीं मिल पाती है। इसलिए कपड़े करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें - वास्तु के अनुसार इस तरह के कपड़े पहनना नहीं माना जाता अच्छा

मौसम के हिसाब से करें कपड़े दान

FAGKXAAXqCJ

अगर आप कपड़े दान कर रहें हैं, तो मौसम के हिसाब से कपड़ों को दान करना चाहिए। यह जरूरतमंद व्यक्ति के लिए बेहद लाभदायी साबित हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP