Hanuman Janmotsav 2024: आखिर क्यों साल में दो बार मनाई जाती है हनुमान जयंती? जानें इससे जुड़ी रोचक पौराणिक कथा

Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जयंती 2025 में शनिवार, 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्मोत्सव साल में दो बार मनाया जाता है। लेकिन इसके पीछे क्या वजह है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Hanuman Jayanti

क्यों साल में दो बार मनाई जाती है हनुमान जयंती? (Why Is Hanuman Jayanti Celebrated Twice a Year)

Hanuman Jayanti Chaitra Month

धर्मग्रंथों के अनुसार, बजरंगबली का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था। यही कारण है कि इस दिन हनुमान जयंती देश भर में मनाई जाती है। वहीं, कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि के दिन भी हनुमान जयंती सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माता सीता ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था। सरल शब्दों में कहें तो चैत्र के महीने में केसरी नंदन का जन्म हुआ था। वहीं, कार्तिक मास में उन्हें अमर होने का वरदान मिल गया। इस लिए इन दोनों ही दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti 2024 Significance)

hanuman jayanti is celebrated  times

सनातन धर्म में हनुमान जयंती का खास महत्व है। इस पर्व को शक्ति, भक्ति और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं इस दिन विधि अनुसार, बजरंगबली की पूजा करन से सारे दुख और कष्टों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही, हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से सुख-समृद्धि का वास होता है। सिर्फ यही नहीं, कुंडली में मौजूद मंगल दोषों से भी मुक्ति दिलाने के लिए संकटमोचन की पूजा का विशेष महत्व है। जो भी भक्त इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ और उनके मंत्रों का उचारण करता है, उनसे भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपनी असीम कृपा बरसाते हैं।

इसे भी पढ़ें-हनुमान जी की पूजा करते वक्‍त महिलाएं रखें इन 4 बातों का ध्‍यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP