हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो किसी न किसी रूप में धन से जुड़ी आग-अलग समस्याओं से परेशान होंगे। उदाहरण के तौर पर, कुछ लोग ज्यादा खर्च से परेशान होंगे तो कुछ लोग कर्ज में डूबे होंगे तो कुछ लोग इस परिस्थिति से जूझ रहे होंगे कि उन्होंने अपना पैसा अपने रिश्तेदारों या जान-पहचान वालों या फिर दोस्तों या आस-पड़ोस में दिया होगा मगर उनसे वो पैसा कभी वापस नहीं आया। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि माता लक्ष्मी से जुड़ा एक अचूक उपाय है जिसे आजमाने से आपका धन वापस आपके पास लौटकर आ सकता है।
पैसा वापस पाने का मां लक्ष्मी से जुड़ा उपाय
अगर आपके रिश्तेदार आपका पैसा लेकर बैठ गए हैं और वापस नहीं कर रहे हैं, तो ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनसे धन वापसी की संभावना बढ़ जाती है।
उपाय की सामग्री
11 कौड़ियां: ये समुद्री कौड़ियां होती हैं, जिन्हें मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।
लाल कपड़ा: एक छोटा, साफ लाल कपड़ा।
थोड़े से चावल: साबुत चावल, टूटे हुए नहीं।
गुड़ का एक छोटा टुकड़ा: शुद्ध गुड़।
मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति: अगर उपलब्ध हो।
अगरबत्ती और दीपक: सामान्य पूजा के लिए।
यह भी पढ़ें:बुधवार के दिन करें इन 5 में से कोई 1 काम, परेशानियों से मिल सकता है छुटकारा
उपाय करने का तरीका
शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से करें शुरू: यह उपाय किसी भी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से शुरू करना सबसे शुभ माना जाता है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है।
स्नान करें और साफ कपड़े पहनें: सुबह उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
पूजा स्थान तैयार करें: अपने घर के पूजा स्थान को साफ करें। अगर मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति है तो उसे स्थापित करें।
सामग्री इकट्ठा करें: एक छोटे साफ लाल कपड़े पर 11 कौड़ियां, थोड़े से चावल और गुड़ का एक छोटा टुकड़ा रखें। इन सबको एक पोटली की तरह बांध लें।
पूजा और प्रार्थना: अब दीपक जलाएं और अगरबत्ती लगाएं। मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए 'ओम श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्मयै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र जाप करते समय पूरी श्रद्धा से अपने अटके हुए धन की वापसी की प्रार्थना करें और उन रिश्तेदारों का नाम लें जिनसे पैसा लेना है।
पोटली स्थापित करें: मंत्र जाप के बाद, इस बंधी हुई पोटली को अपने पूजा स्थान पर ही मां लक्ष्मी के चरणों के पास रख दें। यदि आप व्यापार करते हैं तो इसे अपनी तिजोरी या गल्ले में भी रख सकते हैं।
नियमित प्रार्थना: हर शुक्रवार को इसी पोटली के सामने दीपक और अगरबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी से अपने धन वापसी की प्रार्थना करें और 'ओम श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्मयै नमः' मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें:घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से
उपाय के नियम
यह उपाय पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें। मन में किसी भी प्रकार का संदेह न रखें।
धन वापसी की प्रार्थना करते समय किसी के प्रति द्वेष या बदले की भावना न रखें, केवल अपने पैसे की वापसी की कामना करें।
जब आपका पैसा वापस आ जाए, तो पोटली में रखी कौड़ियों को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें या किसी मंदिर में दान कर दें।
धैर्य रखें, क्योंकि ज्योतिषीय उपाय हमेशा तुरंत फल नहीं देते, लेकिन सही भावना और नियमितता से किए गए उपाय निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम देते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों