katha of ganga aarti

क्यों है ऋषिकेश के त्रिवेणी में होने वाली गंगा आरती इतनी खास?

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती बहुत खास मानी जाती है। जहां एक ओर त्रिवेणी घाट की गंगा आरती टूरिस्ट आकर्षण का केंद्र मानी जाती है वहीं, इसका पौराणिक महत्व भी बहुत माना जाता है।  
Editorial
Updated:- 2024-06-19, 13:30 IST

Triveni Ghat Ki Ganga Aarti Ke Bare Mein: उत्तरखंड में मौजूद ऋषिकेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। वहीं, ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती और भी ज्यादा खास मानी जाती है। जहां एक ओर त्रिवेणी घाट की गंगा आरती टूरिस्ट आकर्षण का केंद्र मानी जाती है वहीं, इसका पौराणिक महत्व भी बहुत माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों है त्रिवेणी घाट की गंगा आरती इतनी विशेष। 

त्रिवेणी घाट की गंगा आरती क्यों है खास? 

interesting facts of ganga aarti

त्रिवेणी घाट पर तीन प्रकार की आरती होती हैं: मंगला आरती, भोग आरती और संध्या आरती। तीनों आरतियों का समय, विधि और महत्व अलग-अलग हैं। त्रिवेणी घाट पर होने वाली मंगला आरती मां गंगा को जगाने के लिए प्रातः काल में की जाती है। 

यह भी पढ़ें: भगवान शिव का अंश हैं हनुमान जी या अवतार

वहीं, भोग आरती दोपहर के समय की जाती है। इस आरती के दौरान मां गंगा को विभिन्न खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है और उसके बाद मां का आरती के माध्यम से आवाहन किया जाता है। इसके बाद शाम के समय संध्या आरती करने का विधान है।

यह संध्या आरती ही सबसे ज्यादा विशेष मानी जाती है। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि मां गंगा की संध्या आरती के दौरान जो भी कोई भक्त उनके सामने अपने अपराधों को स्वीकार करते हुए क्षमा मांगता है उसे उसके पापों के फलों से छुटकारा मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: हाथ पर मौजूद ये 3 निशान हो सकते हैं आपके लिए बेहद लकी

त्रिवेणी घाट पर होने वाली गागा आरती के दौरान वहां मौजूद सभी श्रद्धालु पान के पत्ते या बड़े पत्तों पर फूलों के साथ दीया रखकर गंगा में प्रवाहित करते हैं। धार्मिक मान्यताओं का कहना है कि गंगा आरती के दौरान दीप प्रज्वलित करने से सुख-समृद्धि आती है। 

ganga aarti

इसके अलावा, त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की संध्या आरती के बाद उन्हें मंत्रोच्चार के साथ शयन कराया जाता है। शास्त्र कहते हैं कि शाम से लेकर रात के समय तक गंगा में स्नान इसलिए ही वर्जित माना गया है क्योंकि उस दौरान मां गंगा निद्रा में होती हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकती हैं कि त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती क्यों मानी जाती है इतनी खास और क्या है उसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;