ganesh idol rules

Ganesh Chaturthi 2024 Rules: गणेश उत्सव पर घर में कितने दिनों तक रखी जाती है बप्पा की मूर्ति? जानिए यहां

Ganesh Chaturthi 2024 Murti Rakhne ke Niyam: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भक्तगन अपने घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित कर उनकी विधि अनुसार पूजा-अर्चना करते हैं। चलिए जानते हैं कि इस दौरान घर में गणपति की प्रतिमा कितने दिनों तक रखनी चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 17:36 IST

Ganesh Chaturthi 2024 Niyam: हिंदू धर्म में देवताओं में प्रथम पूजे जाने वाले भगवान गणेश के उत्सव को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्योहार बप्पा की पूजा करने के लिए भी विशेष महत्व रखता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है।

भक्त इस शुभ अवसर पर अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और यह उत्सव कई दिनों तक चलता है। कुछ लोग गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की मूर्ति का स्थापना करके 5 या 7 दिन तक रखते हैं और फिर आखिरी दिन विधि अनुसार विसर्जन कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि गणेश चतुर्थी के दौरान स्थापित गणपति महाराज को आखिर कितने दिनों तक घर पर रखनी चाहिए। ऐसे में, चलिए  ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

घर में कितने दिनों तक रखनी चाहिए बप्पा की मूर्ति?

ganesh chaturthi ganpati idol niyam

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल गणेशोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर 2024, शनिवार से हो रही है। इस दौरान लगभग सभी अपने घरो में गणपति को स्थापित कर उनकी पूजा करते हैं। गणेश जी को वैसे तो घर में पूरे 10 दिनों तक रखने का विधान है। आखिरी दिन नदी,कुंड या तालाबों में विसर्जित कर दिया जाता है, लेकिन श्रद्धा, भक्ति और क्षमता के अनुसार लोग 1, 3, 5 या 7 दिनों तक भी घर में गणपति जी को रखकर उनकी विदाई कर सकते हैं। हालांकि, अधिकांश भक्त अनुष्ठान पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर बप्पा की विदाई करते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  गणपति बप्पा की स्थापना से पहले घर के मंदिर को ऐसे करें डेकोरेट

बप्पा को घर लाने से पहले इन बातों का रखना जरूरी

ganesh chaturthi puja niyam

  • गणेश चतुर्थी पर मूर्ति को घर लाते वक्त ध्यान रखें कि भगवान गणेश की सूंड उनके बाईं तरफ झुकी हो। शास्त्रों के अनुसार गणपति की वैसी मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है। 
  • भगवान गणेश की बैठी हुई प्रतिमा ही घर लाने की कोशिश करें। इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है।
  • इस बात का भी खास ख्याल रखें कि बप्पा की प्रतिमा में उनका एक हाथ आशीर्वाद देते हुए हो और दूसरे हाथ में मोदक हो।

इसे भी पढ़ें-  गणेश चतुर्थी पर करें गणपति के इस स्तोत्र का पाठ, जीवन में विघ्न-बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;