सनातन धर्म में सभी चीजों का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष से लेकर वास्तु तक सभी को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका असर व्यक्ति के दैनिक जीवन में भी पड़ता है। इसलिए सभी के नियम के बारे में विस्तार से बताया गया है। अब ऐसे में मंदिर में कई बार जब हम जाते हैं, तो मंदिर में मौजूद अंजान लोग प्रसाद देते हैं, कभी फूल देते हैं। जिसे हम प्रसाद मानकर श्रद्धा से ले लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में अंजान लोगों से मिली कोई भी चीज नहीं लेनी चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि मंदिर में कौन सी चीजें किसी भी व्यक्ति से नहीं लेनी चाहिए।
हिंदू धर्म और ज्योतिष में पान के पत्ते का विशेष महत्व है। यह देवी-देवताओं को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है और इसका उपयोग पूजा-पाठ में भी किया जाता है। विभिन्न ग्रहों से संबंधित दोषों को दूर करने के लिए पान के पत्ते का उपयोग किया जाता है। सूर्य ग्रह के लिए लाल पान का पत्ता, चंद्र ग्रह के लिए सफेद पान का पत्ता,मंगल ग्रह के लिए लाल रंग में चुनाया हुआ पान का पत्ता, बुध ग्रह के लिए हरे रंग में चुनाया हुआ पान का पत्ता,गुरु ग्रह के लिए पीले रंग में चुनाया हुआ पान का पत्ता, शुक्र ग्रह के लिए सफेद रंग में चुनाया हुआ पान का पत्ता, और शनि ग्रह के लिए नीले रंग में चुनाया हुआ पान का पत्ता इस्तेमाल किया जाता है।
अब ऐसे में अगर कोई भी जातक मंदिर में पान दें, तो इसे लेने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जो जातक दूसरे व्यक्ति को पान दे रहा है, तो इसका आशय है कि उसकी सभी परेशानियां अब दूसरे जातक को भुगतनी पड़ सकती है। साथ ही इस जातक के द्वारा दिया गया पान उसे सभी परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। इसलिए मंदिर में पान अंजान व्यक्ति से पान लेने से बचें।
मंदिर में किसी भी व्यक्ति से सफेद मिठाई लेने से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में सफेद मिठाई का विशेष महत्व है। यह शुभता, समृद्धि, और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। बता दें, सफेद मिठाई को चंद्र और शुक्र ग्रह से जोड़ा गया है। इसलिए किसी भी जातक को मंदिर में सफेद मिठाई न लेना चाहिए और न ही किसी भी व्यक्ति को देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - Avoid Slippers To These Places: इन 5 स्थानों पर बिल्कुल न पहनें चप्पल-जूते
ज्योतिष शास्त्र में जूते-चप्पल का संबंध शनिदेव से जोड़ा गया है। कई बार ऐसा होता है कि मंदिर में जब जूते-चप्पल हम एक-दूसरे के पहनकर चले जाते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। इससे व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष उत्पन्न हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें - गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, हो सकता है आर्थिक नुकसान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।