Can we drink water on Devshayani Ekadashi

Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो सकते हैं रुष्ट

देवशयनी एकादशी के बाद से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और पाताल में निवास करते हैं। इसके साथ ही, चातुर्मास लग जाता है जिसके दौरान चार महीनों तक शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। 
Editorial
Updated:- 2024-07-05, 08:45 IST

हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी जो इस बार 17 जुलाई, दिन बुधवार को है। देवशयनी एकादशी के बाद से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और पाताल में निवास करते हैं। इसके साथ ही, चातुर्मास लग जाता है जिसके दौरान चार महीनों तक शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। इसी कारण से देवशयनी एकादशी के कुछ कामों को आवश्यक रूप से करना चाहिए और कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

देवशयनी एकादशी 2024 क्या करें क्या न करें

What should not be done on devshayani Ekadashi

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के आगे घी का दीपक अवश्य जलाएं। इससे घर में चातुर्मास के दौरान भी सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही, इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी अवश्य करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024 Kab Hai: देव निद्रा का संकेत देने वाली देवशयनी एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का धाय करते हुए घर में शंख की स्थापना अवश्य करनी चाहिए। शंख की घर में स्थापना से चातुर्मास के दौरान उत्पन्न होने वाली कैसी भी नकारात्मकता प्रभावित नहीं करती है।

devshayani ekadashi  dos and donts

देवशयनी एकादशी के दिन काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। चूंकि काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस रंग से जुड़ी वस्तु का प्रयोग करना या फिर इस रंग के वस्त्र धारण करना अशुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024 Bhog: देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को जरूर लगाएं ये भोग

देवशयनी एकादशी के दिन भूल से भी पीपल या तुलसी की न तो पूजा करनी चाहिए और न ही इन्हें स्पर्श करना चाहिए। इसके अलावा, देवशयनी एकादशी के दिन संध्या आरती के दौरान घंटी नहीं बजानी चाहिए क्योंकि एकादशी की शाम से ही देव सो जाते हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर देवशयनी एकादशी के दिन कौन से कार्य हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए और कौन से कामों को करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;