Choti Diwali 2023: छोटी दिवाली के दिन करें ये ज्योतिष उपाय, सभी परेशानियों से मिल सकता है छुटकारा

दिवाली की शुरुआत कुछ ही महीनों में होने वाली है। इसे पंचत्योहार के नाम से भी जाना जाता है और इसका समापन भाईदूज के साथ होता है। इस दिन सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। 

yumraaj puja

(Choti diwali) छोटी दिवाली जिसे नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। दिनांक 11 नवंबर दिन शनिवार को दोपहर 01 बजकर 52 मिनट से लेकर अगले दिन इसका समापन दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर होगा।

इस दिन घरों की साज-सजानट की जाती है। छोटी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा नहीं की जाती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा करने का विधान है। इस दिन संध्या के समय यमराज को दीप अर्पित किया जाता है और घर के 5 कोनो में तिल के तेल का दीपक जलाया जाते हैं।

छोटी दिवाली के दिन इस बात का ध्यान रखें कि सरसों और घी का दीपक न जलाएं। इस दिन पांच बत्तियों वाला एक दीप जलाया जाता है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय हैं, जिन्हें करना बेहद शुभ माना जाता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि छोटी दिवाली के दिन किन उपायों से देवी-देवता की कृपा प्राप्त हो सकती है।

छोटी दिवाली के दिन बनाएं स्वास्तिक (Make Swastik on Chhoti Diwali)

swastik

छोटी दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घर में स्वास्तिक बनाने से घर में मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) की कृपा बनी रहती है और धन का आगमन होता है। साथ ही वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल सकता है और घर में चल रही सभी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Chhoti Diwali 2023: कब मनाई जाएगी छोटी दिवाली? क्या है इसका पौराणिक महत्व

छोटी दिवाली के दिन करें साफ-सफाई (cleanliness on Chhoti Diwali)

छोटी दिवाली के दिन घर की साफ-सफाई जरूर करें। इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं। इस दिन सभी खंडित चीजों को बाहर निकाल देना चाहिए। इससे धन आगमन के सभी रास्ते खुल जाते हैं और व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति भी हो सकती है। इस दिन साफ-सफाई करने के बाद संध्या के समय तिल के तेल का दीपक जरूर जलाएं। इससे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की प्राप्ति हो सकती है।

छोटी दिवाली के दिन चढ़ाएं पीली कौड़ियां (Offer yellow shells to maa lakshami on Chhoti Diwali)

yellow kaudi

छोटी दिवाली के दिन भगवान श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा विधिवत करें। साथ ही मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अवश्य चढ़ाएं। इससे मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त हो सकती है और धन-धान्य के शुभ योग भी बनते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Diwali 2023 Date: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

छोटी दिवाली के दिन भगवान गणेश को अर्पित करें दूर्वा (Offer Durva to Lord Ganesha on Chhoti Diwali)

छोटी दिवाली के दिन संध्या के समय भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को दूर्वा जरूर चढ़ाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति हो सकती है और परिवार के सभी सदस्यों के दुख दूर हो सकते हैं।

छोटी के दिन इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP