chaitra navratri 2025 avoid buying these things to prevent negative effects

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, हो सकता है नुकसान

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें खरीदने की मनाही है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-03-21, 14:28 IST

सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का व्रत सुख और सौभाग्य कारक माना जाता है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा नौ दिनों तक विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी जातक के जीवन में कोई परेशान आ रही है तो इससे छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दें, यह व्रत मनोकामनाएं और सिद्धि प्राप्ति के लिए विशेष रूप से किया जाता है। अब ऐसे में अगर आप इस दौरान कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ चीजों को खरीदने की मनाही है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें काले रंग के वस्त्र

black clothes

काला रंग अक्सर नकारात्मक ऊर्जा, शोक और अशुभता का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना और सकारात्मक ऊर्जा के लिए समर्पित होते हैं। इसलिए, इस दौरान काले रंग के कपड़े पहनने या खरीदने से बचना चाहिए। ले रंग के कपड़े पहनने से नकारात्मक शक्तियां आकर्षित होती हैं और व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए, नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े खरीदने से बचें।

चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें लोहे का सामान

चैत्र नवरात्रि के दौरान लोहे का सामान न खरीदें। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान लोहे का सामान खरीदने से घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं। लोहा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इसलिए इस दौरान लोहे का सामान न खरीदें। वहीं लोहा शनि ग्रह का प्रतीक है और शनि ग्रह के प्रभाव से बचने के लिए इस दौरान लोहे का सामान न खरीदें। इतना ही नहीं, लोहे का सामान खरीदने से व्यक्ति को अकारण परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के दौरान जरूर खरीदें ये 5 चीजें, घर में आएगी खुशहाली

चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें चमड़े का सामान

images (1)

चैत्र नवरात्रि के दौरान चमड़े का सामान खरीदने से बचें। ऐसा कहा जाता है कि चमड़े का सामान खरीदने से व्यक्ति को अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही अगर जो जातक मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं, उन्हें भूलकर भी चमड़े से संबंधित कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए। आपको बता दें, चमड़े का सामान खरीदने व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति भी बिगड़ सकती है। इसलिए इस दौरान चमड़े का सामान नहीं खरीदना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें - Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि के नौ दिन करें 9 लौंग से ये उपाय, पैसों की कमी होगी दूर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;